पढ़िए Library Science में करियर एवं रोजगार की संभावनाओं को तलाशता लेख
अगर आपको पुस्तकें पढ़ने और सहेजने का शौक है तो लाइब्रेरी साइंस का करियर आपके लिए एक रोमांचक करियर विकल्प होगा. सूचना क्रांति के वर्तमान व्यापक विस्तार के दौर में भी, भले ही गूगल ने जानकारियों को मोबाइल स्क्रीन के सहारे उंगलियों पर ला दिया हो लेकिन व्यवस्थित एवं सहज ढंग से ज्ञान प्राप्त करने का एकमात्र विकल्प आज भी पुस्तकें ही हैं.
अगर किसी विशेष विषय पर हम अपनी जानकारी,अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो पुस्तकों का आश्रय अनिवार्य है. ज्ञान और सूचना के विस्तार के साथ ही बढ़ी है’ ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा भी… अधिक संख्या में लोग स्कूल कॉलेज में दाखिला ले रहे हैं और ज्ञानार्जन कर अपनी जिंदगी को संवार रहे हैं. स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय तथा निजी संस्थानों का विस्तार हो रहा है. तो इसके साथ ही सामानांतर रूप से बढ़ रही है लाइब्रेरी साइंस में रोजगार की संभावनाएं भी…
स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थाओं के अलावा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित बड़े-बड़े निकाय सहित भिन्न-भिन्न कंपनियों तथा जिला एवं राज्य स्तर पर भी पुस्तकालयों की व्यवस्था रहती है. पुस्तकालय विज्ञान में प्रशिक्षित व्यक्ति अथवा लाइब्रेरियन का काम पाठकों की आवश्यकता तथा जिज्ञासा के अनुसार पुस्तकों की उपलब्धि को सुनिश्चित करवाना होता है. साथ ही वह इस बात को भी सुनिश्चित करता है कि पुस्तकालय में रखी किताबें ठीक से एक क्रम में हो .जिससे पुस्तकालय आने वाले व्यक्तियों की पहुंच उस तक आसान हो. इसके साथ ही एक लाइब्रेरियन का काम होता है लाइब्रेरी में रखे गए अन्य सामग्रियों जैसे की पुस्तक पत्रिका तथा अन्य डिजिटल अध्ययन सामग्री को सही एवं सुरक्षित रखना तथा उनकी उपलब्धता को सुगम एवं अनिवार्य बनाना.
Library Science में काम क्या होता है
लाइब्रेरियन का काम पाठकों की आवश्यकता तथा जिज्ञासा के अनुसार पुस्तकों तथा अन्य अध्ययन सामग्री की उपलब्धि को सुनिश्चित करवाना होता है.इसके अलावा पुस्तकालय के कुशल सञ्चालन हेतु कार्ययोजना एवं बजट तैयार करना भी उसके काम का अहम् हिस्सा है.सरल शब्दों में पुस्तकालय को उत्कृष्ट बनाने हेतु आवश्यक सभी कार्य ही एक पुस्तकालय विज्ञान में प्रशिक्षित व्यक्ति का कार्यक्षेत्र है.
Library Science एवं करियर संभावनाएं
लाइब्रेरी साइंस में पढ़ाई करने के बाद आप विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी पा सकते हैं. यहाँ आप अपनी योग्यतानुसार लाइब्रेरी अटेंडेंट से लेकर लाइब्रेरी हेड अथवा पुस्तकालय अध्यक्ष के पद तक पहुंच सकते हैं. लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई करने के बाद डिग्री अथवा सर्टिफिकेट कोर्स के अनुसार आप लाइब्रेरी अटेंडेंट, जूनियर लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, लाइब्रेरियन, लाइब्रेरियन कंसलटेंट, रेफरेंस लाइब्रेरियन इंफॉर्मेशन एनालिस्ट सहित अन्य पदों पर भी काम कर सकते हैं .
सूचना तकनीक के विस्तार के फलस्वरूप एक लाइब्रेरी साइंस के जानकार विद्वान व्यक्ति के तौर पर इंफॉर्मेशन रिसोर्सेज स्पेशलिस्ट,रिसर्चर(researcher) ,मेटा-डेटा एनालिस्ट( meta data analyst) तथा डॉक्यूमेंट राइटर के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं.
इसके अलावा इनफार्मेशन एंड डॉक्यूमेंटेशन सेंटर तथा बड़े बड़े पब्लिशिंग हाउस में भी रोजगार की संभावना है
Library Science में प्रमुख कोर्सेज
आज Library Science मुख्यधारा की एक कोर्स बन गई है. भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर एमफिल और पीएचडी तक की पढ़ाई होती है. नीचे हम कुछ मुख्य कोर्सों के प्रकार की चर्चा करते हैं .