library science,Library Science में करियर,पुस्तकालय विज्ञान

Library Science (पुस्तकालय विज्ञान) में करियर संभावना

Written by-VicharKranti Editorial Team

Updated on-

पढ़िए Library Science में करियर एवं रोजगार की संभावनाओं को तलाशता लेख

अगर आपको पुस्तकें पढ़ने और सहेजने का शौक है तो लाइब्रेरी साइंस का करियर आपके लिए एक रोमांचक करियर विकल्प होगा. सूचना क्रांति के वर्तमान व्यापक विस्तार के दौर में भी, भले ही गूगल ने जानकारियों को मोबाइल स्क्रीन के सहारे उंगलियों पर ला दिया हो लेकिन व्यवस्थित एवं सहज ढंग से ज्ञान प्राप्त करने का एकमात्र विकल्प आज भी पुस्तकें ही हैं. 

अगर किसी विशेष विषय पर हम अपनी जानकारी,अपना ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो पुस्तकों का आश्रय अनिवार्य है. ज्ञान और सूचना के विस्तार के साथ ही बढ़ी है’ ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा भी… अधिक संख्या में लोग स्कूल कॉलेज में दाखिला ले रहे हैं और ज्ञानार्जन कर अपनी जिंदगी को संवार रहे हैं.  स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय तथा निजी संस्थानों का विस्तार हो रहा है. तो इसके साथ ही सामानांतर रूप से बढ़ रही है लाइब्रेरी साइंस में रोजगार की संभावनाएं भी… 

स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थाओं के अलावा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित बड़े-बड़े निकाय सहित भिन्न-भिन्न  कंपनियों तथा जिला एवं राज्य स्तर पर भी पुस्तकालयों की व्यवस्था रहती है. पुस्तकालय विज्ञान में प्रशिक्षित व्यक्ति अथवा लाइब्रेरियन का काम पाठकों की आवश्यकता तथा जिज्ञासा के अनुसार पुस्तकों की उपलब्धि को सुनिश्चित करवाना होता है. साथ ही वह इस बात को भी सुनिश्चित करता है कि पुस्तकालय में रखी किताबें ठीक से एक क्रम में हो  .जिससे पुस्तकालय आने वाले व्यक्तियों की पहुंच उस तक आसान हो. इसके साथ ही एक लाइब्रेरियन का काम होता है लाइब्रेरी में रखे गए अन्य सामग्रियों जैसे की पुस्तक पत्रिका तथा अन्य डिजिटल अध्ययन सामग्री को सही एवं सुरक्षित रखना तथा उनकी उपलब्धता को सुगम एवं अनिवार्य बनाना.

Library Science में काम क्या होता है

लाइब्रेरियन का काम पाठकों की आवश्यकता तथा जिज्ञासा के अनुसार पुस्तकों तथा अन्य अध्ययन सामग्री  की उपलब्धि को सुनिश्चित करवाना होता है.इसके अलावा पुस्तकालय के कुशल सञ्चालन हेतु कार्ययोजना एवं बजट तैयार करना भी उसके काम का अहम् हिस्सा है.सरल शब्दों में पुस्तकालय को उत्कृष्ट बनाने हेतु आवश्यक सभी कार्य ही एक पुस्तकालय विज्ञान में प्रशिक्षित व्यक्ति का कार्यक्षेत्र है. 

Library Science एवं करियर संभावनाएं

लाइब्रेरी साइंस में पढ़ाई करने के बाद आप विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी पा सकते हैं.  यहाँ आप अपनी योग्यतानुसार लाइब्रेरी अटेंडेंट से लेकर लाइब्रेरी हेड अथवा पुस्तकालय अध्यक्ष के पद तक पहुंच सकते हैं. लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई करने के बाद डिग्री अथवा सर्टिफिकेट कोर्स के अनुसार आप लाइब्रेरी अटेंडेंट, जूनियर लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, लाइब्रेरियन, लाइब्रेरियन कंसलटेंट, रेफरेंस लाइब्रेरियन  इंफॉर्मेशन एनालिस्ट सहित अन्य पदों पर भी काम कर सकते हैं .

सूचना तकनीक के विस्तार के फलस्वरूप एक  लाइब्रेरी साइंस के जानकार विद्वान व्यक्ति के तौर पर इंफॉर्मेशन रिसोर्सेज स्पेशलिस्ट,रिसर्चर(researcher) ,मेटा-डेटा एनालिस्ट( meta data analyst) तथा डॉक्यूमेंट राइटर के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं.

 इसके अलावा इनफार्मेशन एंड डॉक्यूमेंटेशन सेंटर तथा बड़े बड़े पब्लिशिंग हाउस में भी रोजगार की संभावना है

Library Science में प्रमुख कोर्सेज 

आज Library Science मुख्यधारा की एक कोर्स बन गई है. भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर एमफिल और पीएचडी तक की पढ़ाई होती है.  नीचे हम कुछ मुख्य कोर्सों के प्रकार की चर्चा करते हैं .

Certificate Courses

  • सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी साइंस Certificate in Library Science (C.Lib.)
  • सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस Certificate in Library and Information Science  (C.LISc.)

Diploma Courses

  • डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस Diploma in Library Science (D.Lib.)
  •  डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस Diploma in Library and Information Science (D.LISc.)

Bachelor Degree Courses

  • बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस Bachelor in Library Science (B.Lib.)
  • बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस Bachelor in Library and Information Science (B.LISc.)

 Advance Courses

  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन लाइब्रेरी ऑटोमेशन एंड नेटवर्किंग
  • मास्टर्स इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस
  • एमफिल इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस
  •  पीएचडी इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस 

प्रवेश हेतु योग्यता(Qualifications for Admission)

सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स हेतु किसी भी विषय से 10 +2 पास होना आवश्यक है. बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस के लिए किसी भी विषय से स्नातक होना बहुत आवश्यक है. इसी प्रकार मास्टर डिग्री के लिए लाइब्रेरी साइंस से स्नातक होना आवश्यक है. 

लाइब्रेरी साइंस में कुछ प्रमुख संस्थान

आगे हमने समूचे भारतवर्ष के कुछ प्रतिष्ठित कॉलेज की सूची आपके लिए प्रस्तुत की है…

  • अलगप्पा विश्वविद्यालय, कराइकुड़ी
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई नगर
  • अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद
  • पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • पटना विश्वविद्यालय, पटना
  • बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जर्निलज्म, भोपाल
  • डीबीएस कॉलेज, गोविन्द नगर
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी
  • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
  • डॉ. हरिसिंह गौड़ विश्वविद्यालय, सागर
  • गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर
  • गुलबर्ग विश्वविद्यालय, गुलबर्ग
  • गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर
  • डॉ. हरिसिंह गौड़ विश्वविद्यालय, सागर
  • जादवपुर विश्वविद्यालय, कलकत्ता
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर-गढ़वाल
  • जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र
  • कर्नाटक विश्वविद्यालय, धारवाड़
  • नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर
  • पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय, शिलांग
  • रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
  • पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
  • पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला
  • सम्बलपुर विश्वविद्यालय, सम्बलपुर
  • एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय, मुंबई
  • कश्मीर विश्वविद्यालय, श्रीनगर
  • जम्मू विश्वविद्यालय जम्मू (तवी)
  • दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
  • लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
  • राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
  • पुणे विश्वविद्यालय, पुणे
  • मैसूर विश्वविद्यालय, मैसूर
  • मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नै
  • विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (दूर शिक्षा)
  • उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद (दूर शिक्षा)

हमें पूरी उम्मीद है कि library science में करियर संभावनाओं के बारे में आपको बताने का हमारा यह प्रयास अच्छा लगा होगा.अपने सलाह सुझाव अथवा प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हम तक जरूर भेजिए.

आप के जीवन में सबकुछ शुभ हो इन्ही शुभकामनाओं के साथ फिर मिलेंगे

लोग ये भी पढ़ रहें हैं

Leave a Comment

Related Posts