career in bioinformatics

Career in Bioinformatics | बायोइंफॉर्मेटिक्स में करियर

Written by-VicharKranti Editorial Team

Updated on-

क्या आप बायोमेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं ..बायोइंफॉर्मेटिक्स में करियर (career in bioinformatics)  बनाना चाहते है? यदि हां.. तो bioinformatics से संबंधित यह लेख आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। यूं तो मेडिकल क्षेत्र में कई विकल्प हैं , जहां आप अपने भविष्य को सुनहरा रूप दे  सकते हैं। बायो इनफॉर्मेटिक्स भी करियर (bioinformatics career) के लिहाज से एक बेहतरीन विकल्प है । 

इस लेख के माध्यम से हम आपको बायो इनफॉर्मेटिक्स क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इस लेख में बायोइनफॉर्मेटिक्स क्या है? बायोइनफॉर्मेटिक्स में अपना करियर कैसे बना सकते हैं? बायोइनफॉर्मेटिक्स में करियर बनाने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है? सहित bio informatics विषय से जुड़े अन्य तथ्यों पर बात की जाएगी  । 

आज जमाना डिजिटल हो चुका है, बढ़ते तकनीक के साथ ही मेडिकल क्षेत्र में भी नए नए आविष्कार हो रहे है। ऐसे में बायोइंफॉर्मेटिक्स के बारे में जानना आपके लिए काफी अहम हो जाता है ।  बायोइंफॉर्मेटिक्स (Bioinformatics) को कंप्यूटेशनल बायोलॉजी (Computational Biology) भी कहा जाता है। यह जैव सूचना विज्ञान या कम्प्यूटेशनल जीव विज्ञान, विज्ञान का एक कंबाइड फील्ड है जो जैविक सूचनाओं एवं जानकारियों को समझने और व्याख्या करने के लिए कंप्यूटर विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग और स्टेटिक्स का उपयोग करती है । 

बायोइंफॉर्मेटिक्स क्या है?

Topic Index

बायोइंफॉर्मैटिक्स जीव विज्ञान और आधुनिक विज्ञान की अन्य शाखाओं का सम्मिलित रूप है । इसमें जैव सूचना के विश्लेषण ,व्याख्या एवं वितरण संबंधित कार्य किए जाते हैं।

bioinformatics में biological data के विश्लेषण के लिए कंप्युटर प्रोग्रामिंग , स्टेटिस्टिक्स एवं मैथमैटिकल एनालिटिकल प्रक्रियाओं का उपयोग किया जाता है । यह जीव विज्ञान, इनफार्मेशन टेक्नॉलजी और कंप्युटर इंजीनियरिंग का एक सम्मिलित रूप कहा जा सकता है । 

बायोइंफॉर्मेटिक्स मेडिसन और हेल्थ केयर इंडस्ट्री में असरदार प्रोडक्ट्स तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।career in bioinformatics में आगे पढिए आवश्यक योग्यताओं एवं अन्य जानकारियों के संदर्भ में .. 

बायोइनफॉर्मेटिक्स में करियर एवं आवश्यक योग्यता 

career in bioinformatics में आगे  बात इस कोर्स को करने के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में । यहाँ प्रमुख योग्यता शर्तों को हमने बिन्दुवार लिख दिया है जो आपके लिए उपयोगी होंगे ! 

  1. बायोइनफॉर्मेटिक्स में करियर बनाने के लिए आप को सर्वप्रथम 12वीं कक्षा पीएसएम या पीसीएम  दोनों में से किसी एक स्ट्रीम से पास करना होगा। इसके पश्चात बैचलर डिग्री में दाखिला ले सकते हैं।
  2. बायोइनफॉर्मेटिक्स की फील्ड में एमफिल करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ऐसा करना अनिवार्य है।
  3. एमफिल पूरा करने के बाद विद्यार्थी इस फील्ड में पीएचडी भी कर सकते हैं।
  4. इसके साथ ही बायोइंफॉर्मेटिक्स की फील्ड में विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को स्टेट और नेशनल लेवल के विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम्स पास करने होते हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम्स निम्नलिखित हैं- 
    • गेट, 
    • सीएसआईआर/ यूजीसी नेट, 
    • जेआरएफ, 
    • डीबीटी – जेआरएफ, 
    • आईसीएमआर – जेआरएफ (NET, CSIR / UGC NET, JRF, DBT – JRF, ICMR – JRF) आदि।
  5. बायोइंफोमेटिक्स से संबंधित स्ट्रीम में स्नातक डिग्री वाले एमएससी के बाद रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट इंडस्ट्री में जॉब कर सकते हैं। bioinformatics के अच्छे जानकार लोगों को रिसर्च ऑर्गनाइजेशन में काम करने के मौके मिलते हैं। 

यदि आपको यहाँ तक पोस्ट को पढ़ना अच्छा लगा हो तो आगे पढिए bioinformatics में  career बनाने के लिए जरूरी कुछ प्रमुख कोर्स के विषय में । 

बायोइनफॉर्मेटिक्स में करियर एवं प्रमुख कोर्स 

career in bioinformatics में आगे पढिए प्रमुख कोर्स के बारे में

बैचलर डिग्री कोर्सेज

  • Bsc in Bioinformatics
  • B. Tech in Bioinformatics
  • Bsc (Hons.) in Bioinformatics
  • BE in Bioinformatics
  • Certificate in Bioinformatics
  • Advanced Diploma in Bioinformatics

मास्टर डिग्री कोर्सेज

  • Msc in Bioinformatics
  • M. Tech in Bioinformatics
  • PG Diploma in Bioinformatics
  • M.Sc (Hons.) in Bioinformatics
  • MS in Bioinformatics
  • ME in Bioinformatics

Bioinformatics course के लिए प्रमुख इंस्टीट्यूट 

 इस लेख career in bioinformatics में आगे बात कुछ प्रमुख प्रतिष्ठित संस्थानों के बारे में जहां से आप इस कोर्स की पढ़ाई कर के आप अपने करियर को नया आयाम दे सकते हैं । 

  1. इंस्टीट्यूट ऑफ बायोइंफॉर्मेटिक्स, बैंगलोर Institute of Bioinformatics, Bangalore)
  2. इंस्टिट्यूट ऑफ बायोइंफॉर्मेटिक्स एंड एप्लाइड बायोटेक्नोलॉजी, बेंगलोर(Institute of Bioinformatics, Bangalore)
  3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बैंगलोर (Indian Institute of Science (IISc), Bangalore)
  4. बायोइंफॉर्मेटिक्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, नोएडा(Bioinformatics Institute of India, Noida)
  5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली(Indian Institute of Technology, New Delhi)
  6. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी, हैदराबाद (National Institute of Animal Biotechnology, Hyderabad)
  7. राइस जीनोम इनिशिएटिव डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, दिल्ली (Rice Genome Initiative Department of Plant Molecular Biology, Delhi)
  8. मदुरै कामराज विश्वविद्यालय(Madurai Kamaraj University)
  9. बायोइनफॉरमैटिक्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, नोएडा(Bioinformatics Institute of India, Noida)
  10. भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय, पुणे (Bharati Vidyapeeth University, Pune)बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU),
  11. वाराणसी (M.Sc जैव सूचना विज्ञान, केवल महिलाओं के लिए, पीएचडी जैव सूचना विज्ञान)
  12. कलकत्ता विश्वविद्यालय, कलकत्ता (पीएचडी आणविक जीवविज्ञान, बायोफिज़िक्स, जैव सूचना विज्ञान)
  13. मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी (MAHE), मणिपाल (M.Sc जैव सूचना विज्ञान, पीएचडी जैव सूचना विज्ञान)
  14. अमृता विश्व विद्यापीठम, केरल (M.Sc Bioinformatics, Ph.D. Bioinformatics)
  15. पंजाब यूनिवर्सिटी (M.Sc Bioinformatics, Ph.D. Bioinformatics)
  16. भारतीय विद्यापीठ, पुणे (M.Sc जैव सूचना विज्ञान, पीएचडी जैव सूचना विज्ञान)
  17. IISC, बैंगलोर, बैंगलोर (Ph.D. Bioinformatics)
  18. जैव सूचना विज्ञान संस्थान, बैंगलोर (Ph.D. Bioinformatics)
  19. जैव सूचना विज्ञान और अनुप्रयुक्त जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंगलोर (M.Sc जैव सूचना विज्ञान और अनुप्रयुक्त जैव प्रौद्योगिकी,पीएचडी जैव सूचना विज्ञान)
  20. पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पांडिचेरी (M.Sc जैव सूचना विज्ञान, पीएचडी जैव सूचना विज्ञान)
  21. IIT दिल्ली (M.Tech जैव सूचना विज्ञान)
  22. IIT हैदराबाद (M.Tech जैव सूचना विज्ञान)

जॉब प्रोफाइल / Job Profile

बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स करने के बाद निर्धारित जॉब प्रोफाइल निम्नलिखित हैं –

  • बायोइंफॉर्मेटिक्स सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर/ एनालिस्ट
  • कंप्यूटेशनल बायोलॉजिस्ट
  • बायो एनालिस्ट
  • कंटेंट एडिटर
  • जूनियर रिसर्च फेलो
  • रिसर्च साइंटिस्ट/ एसोसिएट
  • डाटाबेस प्रोग्रामर
  • साइंस टेक्नीशियन
  • रिसर्चर/रिसर्च असिस्टेंट
  • सीक्वेंस एनालिसिस
  • बायोइंफॉर्मेटिशियन
  • प्रोफेसर साइंस
  • बायोइंफॉर्मेटिक्स साइंटिस्ट
  • बायोइंफॉर्मेटिक्स एनालिस्ट
  • फार्माकोलॉजी
  • कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्स

बायो इनफॉर्मेटिक्स में प्रमुख रोजगार प्रदाता कंपनियों में कुछ प्रमुख हैं – 

  • रनबैक्सी
  • डॉ. रेड्डी लैबोरेट्रीज
  • जीनोटाइपिक टेक्नोलोजी, बैंगलोर
  • एप्टिट्यूइंफॉर्मेटिक्स, बैंगलोर
  • बायोइमेजिन इंडिया, पुणे
  • बिगटेक, बैंगलोर
  • जुबिलेंट बायोस, बैंगलोर
  • जीवीके बायोसाइंसेज
  • टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स
  • एस्ट्राज़ेनेका रिसर्च सेंटर
  • बिस्कॉन
  • क्यूराजेन
  • सेलेरा जीनोमिक्स

बायोइनफॉर्मेटिक्स में मिलने वाली सैलरी –

बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब करने के पर्याप्त विकल्प उपलब्ध रहते हैं। आपको जॉब प्रोफाइल और आपके अनुभव के अनुसार वेतन प्राप्त होता है। यद्यपि संभव है कि  शुरुआत में आपको 20 से 25 हजार या उससे थोड़ा बहुत अधिक  वेतन प्राप्त हो परंतु  आपकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर आप का वेतन बढ़ जाता है।

FAQ

बायोइनफॉर्मेटिक्स क्या है तथा इसका क्या लाभ है ?

कंप्यूटर विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग और स्टेटिक्स का उपयोग करके जीव शरीर में मौजूद बीमारियों को जानने के लिए bioinformatics का उपयोग किया जाता है । बायोइनफॉर्मेटिक्स का मुख्य उद्देश्य शरीर में प्रोटीन स्ट्रक्चर को समझने तथा एसिड सीक्वेंस का पता लगाने के लिए किया जाता है।

प्रश्न 2. क्या बायोइनफॉर्मेटिक्स में करियर बनाना आसान है?

अपने हर उद्देश्य को पूरा करने के लिए विद्यार्थी को उसमें पूर्ण मेहनत करनी होती है। 

प्रश्न 3. क्या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है?

जी हां, यदि आपने 12वीं कक्षा पीसीएम या पीसीबी सब्जेक्ट से पास किया है तो आप बायोइनफॉर्मेटिक्स के बैचलर कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं।

प्रश्न 4. बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स करने वालों को कौन-कौन सी कंपनियां जॉब प्रोवाइड करती हैं?

बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स करने के बाद आपके समक्ष करियर के विभिन्न विकल्प खुल जाते हैं। जिसके साथ ही आपको जीनोटाइपिक टेक्नोलोजी, बैंगलोर
एप्टिट्यूइंफॉर्मेटिक्स, बैंगलोर
बायोइमेजिन इंडिया, पुणे
बिगटेक, बैंगलोर
जुबिलेंट बायोस, बैंगलोर आदि मेडिकल कंपनियों में जॉब कर सकते हैं । 

प्रश्न 5. क्या बायोइनफॉर्मेटिक्स कोर्स में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है?

इसका उतर हाँ और ना दोनों है कुछ जगह यह अनिवार्य है और बहुत थोड़े से जगहों पर नहीं  भी ! 

उम्मीद है यह करियर लेख (career in bioinformatics) आपको पसंद आया होगा । आवश्यक संसोधन हेतु सुझाव अथवा इस लेख पर अपने अपने विचार रखने के लिए नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें  ।  इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करे उनके साथ जिनकों इससे कुछ लाभ मिल सकता है ।

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

विचारक्रान्ति के लिए-अंशिका

Reference:-

Leave a Comment

Related Posts