career in banking

Career in Banking | कैसे बनाएंगे बैंकिंग क्षेत्र में करियर ?

Written by-VicharKranti Editorial Team

Updated on-

इस लेख career in banking के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले हैं कि आप एक सफल बैंकर कैसे बन सकते हैं या 12वीं के बाद बैंकिंग के क्षेत्र को अपना ड्रीम करियर कैसे बना सकते हैं। लेकिन मुद्दे की बात पर आने से पहले थोड़ी भूमिका …

बैंक एक ऐसी संस्था है जो हमें जमा किए गए धन पर ब्याज देती है। साथ ही जहां रुपयों का लेन-देन होता है, और आवश्यकता पड़ने पर हमें ऋण की भी प्राप्ति होती है। बैंक में कार्य करने वाले व्यक्ति को ही बैंकर कहा जाता है। जोकि बैंक में खाता खोलने से लेकर  नकद लेन-देन, ऋण समेत अन्य जरूरी बैंकिंग कार्यों को अंजाम देता है। 

बैंकिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां कभी भी नौकरियों की कमी नहीं रहती है। बैंक में हमेशा ही अनुभवी और कुशल लोगों की जरूरत रहती है। इस तरह से अगर आपमें भी सही दक्षता और जुनून मौजूद है, तो आप निश्चित ही बैंकिंग क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकते हैं।

बैंक की बात करें तो पहले के समय में बैंक से सिर्फ पैसों का आदान प्रदान ही होता था। मगर आज के इस आधुनिक दौर में आप बैंक से पैसों के लेन देन के अलावा ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, नेट बैंकिंग, एसएमएस सर्विसेज, इंश्योरेंस, ऑनलाइन बैंकिंग, विभिन्न तरह की ऋण योजनाएं और बचत संबंधी अनेक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ भी ले सकते हैं।

क्यों करें Banking Career का चुनाव 

Topic Index

बैंकिंग क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बावजूद भी सूचनाओं और समझ की कमी के कारण एक बैंकर बनना छात्रों का ड्रीम करियर विकल्प नहीं होता है । आगे हम बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कुछ अहम बिंदुओं का उल्लेख कर रहे हैं जिस पर विचार करने से यह बहुत सारे विद्यार्थियों के लिए एक ड्रीम करियर विकल्प बन सकता है। 

बैंकिंग में करियर के कुछ अपरिचित एवं रोचक आयाम 

  • अपने करियर की शुरुआत में बैंक से जुड़कर काम की शुरुआत करने से आपको वैश्विक वित्तीय प्रबंधन व्यवस्था सहित अपने देश के वित्तीय नियमन एवं प्रबंधन को समझने का मौका मिलता है।
  •  एक  बैंक में सिर्फ क्लर्क और मैनेजर ही नहीं होते प्रोबेशनरी ऑफिसर ही नहीं होते उसके अलावा भी बहुत सारे जॉब और रोल उपलब्ध होते हैं जैसे कि कस्टमर रिलेशनशिप कामा पब्लिक रिलेशन टैक्स इन्वेस्टमेंट बैंकिंग लो और अकाउंटिंग सहित अन्य
  •  ग्लोबल होती इस दुनिया में जहां बहुत सारी विदेशी बैंकों की शाखाएं भारत में खुल रही है वहीं भारतीय बैंक में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए विदेशों में अपने कार्यालय स्थापित कर रहे हैं। ऐसे में आपको विदेशों में जाने और काम करने का मौका भी मिल सकता है। 

जानिए बैंक में कौन-कौन सी पोस्ट होती है?

यदि आप ने अब तक एक भी बार किसी भी कारण से बैंक का दौरा किया है तो आपने बैंक काउंटर्स पर काम करते हुए क्लर्क सहित अन्य लोगों को जरूर देखा ही होगा।

बैंकिंग सेवाओं में तेज़ी से विकास होने के कारण, बैंकिंग क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार के पदों पर होने वाले भर्तियों में बहुत तेज़ी आई है। वैसे आप पहले से ही बैंक में कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव और क्लर्क जैसे पदों से परिचित होंगे, जो बहुत पहले से ही इस फ़ील्ड में अपनी सेवाएं देते रहे हैं। 

मगर आज के इस दौर में इन पदों के अलावा भी बैंकिंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अन्य बहुत से अन्य  पद भी सृजित हुए है । इन नव सृजित पदों पर भी बैंक तेज़ी से भर्तियां करने लगे हैं।

बैंक के विभिन्न पदों की लिस्ट 

career in banking sector से संबंधित इस पोस्ट में आगे विभिन्न पदों का उल्लेख किया जा रहा है । बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाती है जिनमें चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से लेकर बैंक पीओ सहित अन्य स्पेशलिस्ट ऑफिसर की  नियुक्तियां की जाती है। अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग योग्यताओं की जरूरत होती है। 

जहां चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है वहीं क्लर्क सहित अन्य उच्च पदों पर नियुक्तियों के लिए स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही मैनेजर सहित अन्य उच्च श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए अकादमिक योग्यता  के साथ संबंधित क्षेत्र में 3 से 5 साल का एक्सपीरियंस भी चाहिए होता है। 

नीचे विभिन्न पदों की सूची दी जा रही है- 

  • चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी 
  • क्लर्क 
  • ह्यूमन रिसोर्स एक्जीक्यूटिव
  • बैंक पीओ
  • आईटी ऑफिसर 
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर
  • साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर
  • फॉरेक्स ऑफिसर
  • मार्केटिंग ऑफिसर
  • पब्लिक रिलेशन मैनेजर
  • अकाउंटिंग कंसल्टेंट
  • सिक्योरिटी ऑफिसर
  • इन्वेस्टमेंट बैंकर
  • फाइनेंस एडवाइजर

एक क्लर्क भी बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के कार्यों को अंजाम देता है। इस तरह क्लर्क के पद को भी उनके कार्य के आधार पर बांटा जा सकता है। इनमें से कुछ हैं -account clerks,Exchange clerks, Interest clerks, Statement clerks,loan clerks,security clerks,administrative clerks सहित अन्य । 

SBI PO or IBPS को पास करके या प्रमोट होकर भी लोग PO बनते हैं। Probationary Officer  बहुत ही शानदार पद है, जहां काम करते-करते एक योग्य उम्मीदवार अपने बैंकिंग संस्थान का सीईओ या एमडी सहित अन्य उच्च पदों पर पहुंचने के योग्य हो जाता है। 

एक प्रोबेशनरी ऑफिसर को उसकी ट्रेनिंग के दौरान उसके रूटीन रेगुलर वर्क के अलावा उसे अन्य सामान्य बैंकिंग और प्रशासनिक सेवाओं का काम भी लिया जा सकता है। 

इसके बाद उस एसिस्टेंट मैनेजर का पद के साथ छोटे ब्रांच में,चेक निर्गत करने से लेकर cash handling एवं cash management सहित अन्य काम को  स्वतंत्र रूप से करने का मौका दिया जाता है । समय के साथ प्राप्त योग्यता एवं पर्याप्त अनुभव के साथ उन्हें बजट, ऋण प्रसंस्करण  योजना निर्माण और मार्केटिंग सहित अन्य विशिष्ट कार्यों में लगाया जाता है ।

 

बैंकिंग क्षेत्र में करियर निर्माण हेतु आवश्यक योग्यताएं:-

career in banking के लिए कुछ आवश्यक योग्यताओं का उल्लेख नीचे किया जा रहा है ।

  • बैंक में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास करना अनिवार्य है।
  • चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए 10वीं कक्षा पास होना एक आवश्यक योग्यता है । 
  • आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष  के बीच होनी चाहिए। विभिन्न श्रेणियों में आरक्षित उमीदवारों के लिए उम्र सीमा में छूट भी है। 

12वीं के बाद आपको बैंकिंग के लिए कौन से कोर्स करने चाहिए? 

आपका स्नातक कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज या साइंस आदि में से किसी भी विषय में हो, आप बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। हालांकि स्नातक के बाद भी आप विभिन्न तरह के बैंकिंग कोर्स करके इस क्षेत्र में जा सकते हैं।

आगे हम बैंकिंग सेवाओं में जाने के लिए कुछ प्रमुख कोर्स (banking courses) का उल्लेख कर रहे हैं – 

स्नातक कोर्स

  • बीबीए इन बैंकिंग
  • बैचलर इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • बैचलर इन फाइनेंस एंड अकाउंटिंग
  • बैचलर इन एनालिटिकल फाइनेंस
  • बैंकिंग इन बैंकिंग मैनेजमेंट
  • रिटेल बैंकिंग

परास्नातक कोर्स

  • एमकॉम इन फाइनेंस एंड एकाउंटिंग
  • एमकॉम इन बैंकिंग मैनेजमेंट
  • शॉर्ट टर्म पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन बैंकिंग
  • एमकॉम ऑनर्स इन बैंकिंग
  • एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • पीजीडीएम इन बैंकिंग एंड फाइनेंशल सर्विस
  • मास्टर्स इन फाइनेंस एंड अकाउंटिंग

डिप्लोमा कोर्स 

  • डिप्लोमा इन बैंकिंग कोर्स 
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग & फाइनेंस 
  • Diploma in Banking

सर्टिफिकेट कोर्स 

  • पीजी सर्टिफिकेट इन बैंकिंग 
  • पीजी सर्टिफिकेट इन बैंकिंग & फाइनैन्स 
  • सर्टिफिकेट इन बैंकिंग 
  • सर्टिफिकेट इन बैंकिंग लॉ & लोन मैनेजमेंट 
  • सर्टिफिकेट इन रुरल बैंकिंग 

यह थे  बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने हेतु कुछ प्रमुख कोर्स। इसके अलावा भी कई सारे कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें करके आप बैंकिंग सेवा में विभिन्न स्तरों पर खुद को फिट कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि, सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए स्नातक 50% अंकों से उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसके साथ ही IBPS परीक्षा में उत्तीर्ण होना भी जरूरी है। 

हर साल निजी और सरकारी क्षेत्र के बैंकों में नौकरी के लिए बैंकिग एजेंसी द्वारा परीक्षा का आयोजन कराया जाता है ।  जिनमें pre , mains  और interview  के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है ।  उसके बाद निर्धारित पद पर उन्हें बैंक में काम करने का अवसर मिलता है।

बैंकिंग क्षेत्र में वेतन 

करियर को संवारने के लिए बैंकिंग बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र माना गया हैं। ऐसे में प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में शुरुआत में 15000 रुपए से लेकर 18000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। इसके साथ ही सरकारी बैंकिंग सेक्टरों में आरंभ में 25000 रुपए से लेकर 28000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिल सकता है । समय के साथ  आगे योग्यता  अध्यवसाय और अनुभव के आधार पर आपके वेतन में वृद्धि और पदोन्नति होती रहती है।

जानें, देश की कुछ प्राइवेट और सरकारी बैंकों के बारे में

देश के पांच प्रमुख सरकारी बैंक सर्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं –

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,  
  • पंजाब नेशनल बैंक,  
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,  
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, 
  • कैनरा बैंक। 

निजी क्षेत्र के बैंकों में hdfc bank, Axis Bank, Icici आदि प्रमुख हैं । 

महत्वपूर्ण FAQ

सफल बैंकर बनने के लिए प्रमुख चयन परीक्षाएं कौन कौन सी हैं?

Ans:- बैंकिंग में SBI अपना अलग exam लेती है वहीं अधिकांश बैंक IBPS Exam के माध्यम से विभिन्न पदों पर नियुक्ति देती है । इसके अतिरिक्त NABARD एवं RBI भी कुछ पदों के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन करती है । 

• परीक्षाओं में प्रमुख चरण  कौन कौन से होते हैं

सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार तथा इसके पश्चात् समूह विचार – विमर्श।

सबसे प्रसिद्ध बैंकिंग एग्जाम कौन-कौन से है

एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर एग्जाम
आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर एग्जा
एबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर एग्जाम
एसबीआई जूनियर एसोसिएट एक्जाम
आरबीआई ग्रेड बी ऑफीसर एक्जाम
आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम

बैंकिंग कोर्स के लिए प्रमुख संस्थान कौन से हैं?

दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली।
आईटी और प्रबंधन का इंसॉफ्ट इंस्टीट्यूट नोएडा, यूपी।
चेन्नई बिजनेस स्कूल, चेन्नई।
हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुंबई।
फोकस एंड केयर, नई दिल्ली।
एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नोएडा, यूपी।
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा

बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने के लिए आपमें कौन कौन से कौशलता के गुण होने चाहिए।

कार्यनीति में सक्षम
धैर्य
गणितीय गणनाओं में कुशलता 
वाणिज्यिक जागरूकता
अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स।

बैंकिंग कोर्स के लिए प्रमुख संस्थान कौन से हैं?

दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली।
आईटी और प्रबंधन का इंसॉफ्ट इंस्टीट्यूट नोएडा, यूपी।
चेन्नई बिजनेस स्कूल, चेन्नई।
हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुंबई।
फोकस एंड केयर, नई दिल्ली।
एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नोएडा, यूपी।
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा

 

हमें उम्मीद हैं आपको बैंकिंग सेवाओं के क्षेत्र में करियर निर्माण से संबंधित यह पोस्ट career in banking अच्छी लगी होगी । इस लेख पर अपने विचार अथवा इसे और उत्कृष्ट बनाने हेतु अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर हम तक जरूर भेजें ।

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Leave a Comment

Related Posts