केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

नंबर फ्री में घर बैठे -केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए

Written by-kundan

Updated on-

सभी तक बैंकिंग सुविधा को पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने कई सारे कार्य किए हैं और अभी भी सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है । ऐसे में हरेक आम और खास व्यक्ति के पास आज प्रायः एक बैंक खाता तो है ही ! इस पोस्ट में हमारा प्रयास है कि आम लोग जिनको इंटरनेट और मोबाईल बैंकिंग की समझ उतनी ज्यादा नहीं है , उन तक Canara Bank की Mobile Banking सेवा तथा –केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर से संबंधित कुछ जानकारियों को पूरी प्रामाणिकता से पहुंचाया जाए । ताकि किसी फ्रॉड का वो शिकार न हों सकें …

मित्र इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आप जान पाएंगे कि Canara bank balance check करने की सुविधा ( SMS या  Missed Call ) का सही से उपयोग करते हुए अपने खाते में जमा धन राशि के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त किया जा सकता है ?

केनरा बैंक

canara बैंक भारत का एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है ।  केनरा बैंक अपने सभी ग्राहकों ( यानी जिन का अकाउंट canara bank में है ) को missed call करके बैलेंस चेक करने की सुविधा देती है ।  

फिलहाल जब भी आपको अपने बैंक खाते का बैलेंस पता करना होता है ,तो आप अपना पास बुक लेकर बैंक जाते हैं और अपने बैंक पास-बुक में एंट्री करा कर, पता करते हैं कि आपके अकाउंट में कितनी धनराशि अभी है ।  या फिर आपको एटीएम में जाना पड़ता है, वहां से आप पता करते हैं कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है । ऐसे में प्रायः आपका समय भी बर्बाद होता है । 

अगर आपने अभी तक बैलेंस चेक की सुविधा के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो आज ही अपने ब्रांच में जाए ।

मिस्ड कॉल  के द्वारा अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर कराना होगा । जैसे ही आपका  मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर हो जाता है ,आप missed call के द्वारा अपना बैंक खाते का अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हैं । 

मोबाईल नंबर बैंक में रजिस्टर करने से न केवल आप अपने खाते  का बैलेंस पता कर सकते हैं बल्कि अगर आपके खाते में कोई लेन देन होगा, तो इसकी भी जानकारी आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा आती रहेगी । 

इसके अलावा आप ऑनलाइन पेमेंट और डिजिटल शॉपिंग सहित अन्य सुविधाओं का भी समय पर उपयोग कर पाएंगे । 

केनरा बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर तथा अन्य सुविधाएं

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि अगर आपको कैनरा बैंक में मौजूद अपने खाते का बैलेंस पता करना है,  वो भी आप जब चाहें तब , तो आपको अपने मोबाईल नंबर को बैंक में जाकर अपने खाते के साथ रजिस्टर करवाना होगा । उसके बाद आगे बताए गए तरीकों से आप खाते का balance जान सकते हैं ।

Canara Bank ka Balance Kaise Check Kare

मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाने के बाद आपको अपने खाते का बैलन्स जानने के लिए सिर्फ एक कॉल करनी है ,canara बैंक द्वारा उपलब्ध करवाए गए टोल फ्री नंबर पर, जो इस पैराग्राफ के बाद दिया गया है । इस नंबर पर डायल करने के पश्चात कुछ ही सेकंड में आपका फोन स्वतः कट जाएगा । लेकिन खुशखबरी यह है कि इसमें आपका एक भी पैसा नहीं कटने वाला है और अगले ही पल SMS से आपको मनचाही जानकारी मिल जाएगी !  

बैलन्स जानने के लिए कैनरा बैंक का टोल फ्री नंबर है > 0-9015-483-483

09015483483

लेकिन ध्यान रखना है कि इस सुविधा का लाभ आप तभी उठा पाएंगे, जब आपका मोबाईल नंबर आपके खाते के साथ जुड़ा हुआ हो । आप अपने बैंक की शाखा में जाकर अपना मोबाईल नंबर जुड़वा सकते हैं । 

मिनी स्टेटमेंट की जानकारी :

मिनी स्टेटमेंट में आप अमूमन सबसे अंतिम 5 लेनदेन के बारे में जान पाते हैं । कैनरा बैंक आपको आपका मिनी स्टेटमेंट भी भेज देती है , यदि आप जानना चाहते हैं अपने सबसे निकटवर्ती लेनदेन के बारे में तो  । 

इसके लिए भी बैंक ने एक टोल फ्री नंबर उपलब्ध करवाया है, जिस पर मिस कॉल करने से आपका फोन संपर्क  2 से 3 सेकंड में टूट जाएगा । यानि आपका कॉल तो 2 से 3 सेकंड में डिस्कनेक्ट हो जाएगा । लेकिन आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपको अंतिम 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल जाएगी । मिस कॉल द्वारा अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट आपको मिल जाएगा ।  

Mini Statement के लिए दिया गया नंबर है – 09015734734

canara Bank official tweet regarding missed call number to get last 5 transcation

खाते में जमा धनराशि की जानकारी SMS के द्वारा : 

यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप SMS के द्वारा भी अपने बैंक खाते में जमा धनराशि के बारे में पता कर सकते हैं । इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में BAL (अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक) लिख कर 09289292892 पर भेज देना है ।  इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें आपको अपने अकाउंट बैलेंस के बारे में जानकारी दी जाएगी । 

यह एक निशुल्क सेवा है जिसका उपयोग आप 24*7 कर सकते हैं ।

मोबाइल बैंकिंग app के द्वारा :

आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी अपने खाते की राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से CANDI – Mobile Banking App ! डाउनलोड करना होगा  । 

याद रखें इस App को कृपया उसी मोबाईल में डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें जिसमें आपका रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर का सिम कार्ड लगा हुआ है ।  इससे आप सत्यापन में होने वाली दिक्कतों से बच जाएंगे । 

इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा । इस App में लॉग इन करने के बाद आप आसानी से अपने खाते की राशि जान सकते हैं ।

मोबाइल बैंकिंग के जरिए ना केवल आप अपना बैलेंस जान सकते हैं बल्कि आप अपने बिलों का भुगतान ,क्रेडिट कार्ड का भुगतान भी कर सकते हैं , साथ ही पैसे भी किसी और के अकाउंट में भेज सकते हैं ।  

यूएसएसडी(USSD) CODE  के द्वारा:

आप यूएसएसडी कोड के द्वारा भी केनरा बैंक के अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं । इस सुविधा का लाभ उठाने के  लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से   *99*46#    इस कोड को मिलाएँ । उसके  बाद दिए गए विकल्पों में से बैलेंस चेक या बैलेंस इंक्वायरी के विकल्प को चुन कर, अपने खाते की बची हुई राशि की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं । 

लेकिन हमारी सलाह यही होगी कि इस सुविधा का उपयोग न ही करे इसके बदलें में missed call सेवा का लाभ उठाएं । बैंकिंग में किसी भी प्रकार की दिक्कत या कोई शंका होने पर केनरा बैंक के हेल्पलाइन 1800-425-0018 पर यथा शीघ्र संपर्क करें ।

केनरा बैंक हेल्पलाइन : – 1800-425-0018

———————x x ———————-

अपनी बात

मुझे उम्मीद है कि केनरा बैंक की सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए , इस पोस्ट से आपको जानकारी और सहायता भी मिली होगी । यदि आपके मन में केनरा बैंक से जुड़ा कोई जिज्ञासा या प्रश्न है, तो कृपया उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखे। हम यथासंभव आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे । 

आने वाले दिनों में हम बैंकिंग सेवाओं के उपयोग से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सांझा करने वाले हैं, जिसमें हमारा उदेश्य है कि आम आदमी जिसे डिजिटल दुनिया की उतनी जानकारी नहीं है को इन वित्तीय सेवाओं के बारे में थोड़ा जागरूक किया जाय !

जिससे भोले-भाले लोग अपनी मेहनत की कमाई को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रख पाएं । जैसे जैसे अर्थव्यवस्था डिजिटल होता जा रहा है फोन और कंप्युटर इंटरनेट के द्वारा होने वाले अपराध भी बहुत अधिक बढ़ गए हैं । अभी कुछ दिन पहले हमने निर्णय किया है, कि भले ही यह हमारे ब्लॉग का विषय नहीं है, तो भी, हम आने वाले दिनों में लगातार इस पर लिखेंगे और आम जन की जागरूकता के लिए कार्य करेंगे ।

हमारे इस प्रयास से यदि हमारे किसी एक पाठक को भी लाभ हुआ तो भी हम अपने द्वारा किए गए परिश्रम और प्रयास को सफल मानेंगे । बाकी यदि इस मुहिम में आप हमारा साथ किसी भी प्रकार से दे सकते हैं – चाहे प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध करवा के हो , या इस विषय पर विचारक्रांति पर लिख कर या इस पोस्ट के शेयर कर के, तो आपका स्वागत है और सहयोग हेतु अनुरोध भी ।

अंत में मित्र आपसे पुनः एक बार ये निवेदन  करते हुए अपनी बात खत्म करता हूँ कि यदि आपने अपने फोन नंबर को खाते के साथ नहीं जोड़ा है तो यथाशीघ्र अपने बैंक में जाएँ तथा अपना फोन नंबर जोड़ें । 

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह लेख  केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर  आपको पसंद आया होगा ,त्रुटि अथवा किसी भी अन्य प्रकार की टिप्पणी या balance enquiry से संबंधित update जिसे हमने अभी तक नहीं जोड़ा है को जरूर नीचे कमेन्ट बॉक्स में …लिख कर जरूर भेजिए चूंकि सावधानी ही सुरक्षा है ! इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

संदर्भ (Reference)

Leave a Comment

Related Posts