अंकुर वारिकू की जीवनी

Written by-Khushboo

Updated on-

इस लेख में बात अंकुर वारिकू(ankur wariku) की । हालांकि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों फॉलोवर्स के साथ अंकुर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है,लेकिन उनके बारे में जानने से आपको जरूर प्रेरणा मिलेगी जीवन में कुछ नया और अच्छा करने की । अंकुर वारिकू ने एक सीरियल एंटरप्रेन्योर,ऑनलाइन एजुकेटर, मोटिवेशनल स्पीकर,सक्सेस कोच एवं एक बेस्टसेलिंग लेखक के रूप में अच्छी पहचान बनाई है ।

विचारक्रान्ति के अपने बायोग्राफी सीरीज में खासकर ऐसे ही लोगों के बारे में चर्चा होती है, जिन्होंने अपने जीवन में गलतियों और असफलताओं से सीख लेते हुए सफलता की राह बनाई और एक ऊंचा मुकाम हासिल किया। हम बात कर रहे हैं- अंकुर वारिकू की जो एक विख्यात पब्लिक स्पीकर, ऐंजल इन्वेस्टर , यूट्यूबर और बिजनेस मैन हैं । वह मुख्य तौर पर secondshaadi.com , gaadi.com और Nearbuy.com के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं। तो इस ब्लॉग में आपको अंकुर वारिकू की बायोग्राफी के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है , तो चलिए जानते हैं-अंकुर वारिकू की जीवनी के बारे में……

Bio / Wiki of Ankur Warikoo

पूरा नाम      अंकुर वारिकू
उपनाम              अंकुर
जन्म                  25 अगस्त 1980
आयु                  42 वर्ष
Email ID            ज्ञात नहीं
जन्म स्थान       श्रीनगर, कश्मीर
राष्ट्रीयता     भारतीय
पत्नी                                          रुचि बुद्धिराजा वारिकू                     
शिक्षा                              हिंदू कॉलेज, दिल्ली  विश्वविद्यालय   से BSc Physics, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से                astronomy और astrophysics में MSc
नेट वर्थ      लगभग 200 करोड़ रूपए
पेशा         यू-ट्यूबर, एंटरप्रेनोर, मोटिवेशनल स्पीकर, मेंटर और एंजेल इन्वेस्टर
संस्थापक (Founder) Secondshaadi.comGaadi.comNearbuy.comAnkur Warikoo YouTube Channel 

उनके बारे में जानना जरूरी क्यों है ?

अंकुर वारिकू किसी परिचय के मोहताज नहीं है । विभिन्न सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में उनके फॉलोअर्स हैं और वह एक सीरियल एंटरप्रेन्योर,ऑनलाइन एजुकेटर, मोटिवेशनल स्पीकर,सक्सेस कोच एवं एक बेस्टसेलिंग लेखक के रूप में अच्छी पहचान बनाई है ।

वो स्वीकार करते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में कई बार गलतियां की और असफलता का सामना भी किया पर उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी गलतियों और असफलताओं से सीख लेते हुए सफलता के शिखर पर पहुंचे । उनकी इसी बात से प्रेरणा लेकर युवा अपनी जिंदगी में सफलता की नई इबारत लिख सकते हैं,मेरी नजर में इसलिए उनके बारे में जानना जरूरी है । तो आइए एक नजर डालते हैं अंकुर वारिकू के जीवन पर …………

अंकुर वारिकू की जीवनी 

बचपन से ही अंकुर वारिकू कुछ अलग व नया करना चाहते थे। 2004 में मास्टर्स की डिग्री पूरी करने के बाद , Training Creator के तौर पर वारिकू, NIS Sparta के लिए कार्यरत रहे । वीडियो में उन्होंने कहा है कि इसके लिए उन्हें ₹15000/- प्रति मिलते थे, जो उस समय के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं था।

यहां से काम शुरू कर जितने कदम आगे बढ़ाए तो फिर अपनी जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा । अंकुर वाले को नहीं सेंटम वेब , ग्रुपऑन इंडिया (Groupon India), नियर बाई डॉट कॉम NearBuy के अतिरिक्त अन्य कंपनियों में भी सह संस्थापक सहित अन्य प्रबंधन के पदों पर काम किया है ।

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ISB से MBA की डिग्री करने के बाद उन्होंने Kearney में अपनी नौकरी कर लिया । इन्हीं दिनों में अपनी नौकरी के साथ साथ के साथ-साथ उन्होंने ISB के अपने कुछ सहपाठियों के साथ खुद की पहली एंटरप्राइज; पहले उद्यम – secondshaadi.com  पर भी काम करना शुरू कर दिया।

खुद वारिकू का कहना है कि ISB में एक साल ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी। 2009 में, वह अपनी नौकरी छोड़, स्टार्टअप में शामिल हो गए और अगले आने वाले वर्षों में उन्होंने वित्त, ऑटोमोबाइल, शिक्षा और कई अन्य विषयों पर कई वेबसाइट और  एंटरप्राइज तैयार किए।

उनके अनुसार उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि Gaadi.com थी। 9 साल के उतार-चढ़ाव के बाद, अंकुर वारिकू उपभोक्ता व्यवहार में रुचि रखने लगे, उन्होंने निवेश, फंडिंग जैसी विभिन्न विषयों के बारे में बहुत कुछ सीखा ।

वह अपनी साप्ताहिक श्रंखला “Warikoo Wednesday” के लिए भी चर्चित है इस साप्ताहिक श्रंखला में वह एक लघु वीडियो के जरिए एक जीवन आधारित प्रश्न पोस्ट करते हैं । इनके यूट्यूब चैनल पर अब तक 2.76 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़ कर इनके विचारों का लाभ ले रहे हैं ।

अंकुर वारिकू की शिक्षा 

अंकुर वारिकू का जन्म 25 अगस्त, 1985 को श्रीनगर, कश्मीर में एक साधारण मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। अंकुर अपने जीवन के लक्ष्य को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थे , परन्तु वर्तमान समय में उनका करियर उनके द्वारा तय किए गए लक्ष्य से बिलकुल विपरीत है। अंकुर वारिकू ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली में स्थित डॉन बॉस्को स्कूल से पूरी की है इसके बाद उन्होंने हिंदू कॉलेज में दाखिला लिया व बीएससी और अपने मास्टर्स की पढ़ाई physics विषय से पूरी की ।

उनका सपना था कि वह नासा में एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक के रुप में काम करें , वे मंगल ग्रह तक जाना चाहते थे, इसके अलावा उनके जीवन की अन्य कईं और भी बड़ी योजनाएँ शामिल थी, 2002 में उन्होंने मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से astronomy और astrophysics से phd के लिए फुल स्कॉलरशिप पर अमेरिका गए ।

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उन्होंने पीएचडी में दाखिला लिया, परन्तु उनके भाग्य में कुछ और लिखा था तो कुछ समय बाद उन्हें अपने कार्य के प्रति असंतुष्टि व अरुचि महसूस होने लगी और उन्होनें पीएचडी छोड़ दी।

2006 में Phd को बीच में ही छोड़कर वापस भारत लौट आए जिसके बाद उन्होंने जैसा कि हमने ऊपर बताया है की अलग-अलग जगहों पर नौकरी की और इंडियन स्कूल आफ बिजनेस एमबीए करके अपने करियर को दशा और दिशा दी ।

परिवार 

अंकुर वारिकू के पिता का नाम अशोक वारिकू, माता का नाम नीरजा वारिकू है । उनकी एक बहन भी है जो उनसे 6 साल छोटी है ।अंकुर वारिकू के पिता एक मेडिकल फॉर्म में काम करते थे और बाद में उन्होंने खुद का एक उद्यम भी स्थापित किया था।  

अंकुर वारिकू विवाहित हैं, उनकी पत्नी का नाम रुचि बुद्धिराजा है। रुचि से इनकी पहली मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी और लंबी जान पहचान के बाद अंकुर ने 2007 में दोनों एक हो गए। इनके दो बच्चे हैं जिनका नाम उज्मा वारिकू और विदुर वारिकू है।

जब वह बस से कॉलेज जा रहे थे तब रुचि बुद्धिराजा से उनकी पहली मुलाकात हुई थी उस समय उनकी उम्र 19 वर्ष थी ,जल्द ही वे दोस्त बन गए एक लंबे समय तक डेटिंग के बाद 2007 में उन्होंने शादी कर ली ।

अंकुर वारिकू के पुरस्कार व उपलब्धियां –

जैसा कि हमने इस पोस्ट में ऊपर जिक्र किया है कि अंकुर में कई कंपनियों में वंदन के विभिन्न पदों पर काम किया है और खुद की बहुत सारे हम पर भी उन्होंने बनाई है कंपनी कंपनी कंपनियां खास करके डिजिटल कंपनियों का डीजल कंपनियों की स्थापना की है ।

अंकुर वारिकू द्वारा लिखित बुक (Ankur Warikoo Book)

इसके अतिरिक्त अपनी शानदार किताब लिखी है जिसका नाम है “Do Epic Shit” . इस किताब में अंकुर में अपने व्यावसायिक जीवन के दौरान प्राप्त अनुभवों को एकत्रित करने का प्रयास किया है । उन्होंने व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक सफलता में एक व्यक्ति के धैर्य सहनशीलता दृढ़ता और सकारात्मक सोच के महत्व पर विस्तृत विवेचना की है ।

अच्छे ऑनलाइन एजुकेटर की भूमिका निभाते हुए अंकुर अपने विभिन्न में सोशल मीडिया हैंडल के जरिए युवाओं के लिए उपयोगी सूचनाओं को साझा करते रहते हैं . उनके द्वारा बताई गई 10 सबसे महत्वपूर्ण किताब Top 10 Reads जो हर एक व्यक्ति को पढ़ना चाहिए की सूची इस प्रकार से है –

  • 1. Linchpin by Seth Godin
  • 2. Sapiens by Yuval Harari
  • 3. The Monk Who Sold His Ferrari by Robin Sharma
  • 4. Man’s Search For Meaning by Viktor Frankl
  • 5. Atmamun by Kapil Gupta
  • 6. Courage To Be Disliked by Ichiro Kishimi
  • 7. Rework by Jason Fried And DHH
  • 8. Psychology Of Money by Morgan Housel
  • 9. Almanack Of Naval Ravi Kant by Eric Jorgenson
  • 10. Atomic Habits by James Clear

अंकुर वारिकू की नेटवर्थ

हालांकि इस data पर मुझे खुद भी भरोसा नहीं है लेकिन लिखने के लिए लिखना पड़ता है तो इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों के अनुसार उनकी अंकुर वारिकू की नेटवर्थ लगभग 25 – 30 मिलियन $ है यानी कि लगभग 200 करोड रुपए ।

मुझे लगता है कि विकास के पथ पर अग्रसर भारत का एक ऐसा नागरिक जो भारत के करोड़ों करोड़ों युवाओं को जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित कर रहा हूं उसका नेटवर्क इससे कई गुना अधिक होना चाहिए ।

अंकुर वारिकू के सोशल मीडिया सम्पर्क

यदि आप उनसे सम्पर्क करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उनके सोशल मीडिया अकाउट्स से सम्पर्क कर सकते हैं-

  • Facebook : https://www.facebook.com/awariko
  • Linkedin : https://in.linkedin.com/in/warikoo
  • Twitter: https://twitter.com/warikoo
  • Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCRZYN32xtBf3Yxsx5BVJWJW
  • Instagram :https://www.instagram.com/ankurwarikoo/
  • Website : https://ankurwarikoo.com/

अंकुर वारिकू के जीवन से जुड़े अनसुने व रोचक तथ्य –

  1. अंकुर ने दो बार कोशिश की लेकिन IITT (JEE) पास करने में लेकिन crack नहीं कर सके
  2. उन्होंने 24 साल की उम्र में पीएचडी छोड़ दी थी।
  3. वारिकू के अनुसार, असफलता दुनिया का अंत नहीं है।
  4. उनका एक पॉडकास्ट शो भी है जिसका नाम “वॉइस विद वारिकू” है।
  5. अंकुर वारिकू की पत्नी रुचि बुद्धिराजा से कॉलेज के दिनों से उनकी पहचान थी ।
  6. वर्तमान समय में उनके दो बच्चे उज्मा और विदुर हैं।
  7. वह नियमित रूप से संगठनों, कॉलेजों, स्कूलों और सम्मेलनों में उद्यमशीलता की मानसिकता जैसे विषयों पर भाषण देते हुए देखे जाते हैं।
  8. जुलाई 2014 -2017 तक, वह “इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस” में बोर्ड के सदस्य भी थे।
  9. वारिकू के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
  10. वह एंजल इन्वेस्टर के रूप में भी काम करते हैं ।
  11. अंकुर वारिकू एक शुद्ध शाकाहारी व्यक्ति हैं।

FAQ- अंकुर वारिकू से संबंधित

प्र०- अंकुर वारिकू कौन हैं?

उ०- अंकुर वारिकू एक विख्यात उद्यमी, मोटिवेशनल स्पीकर, मेंटर और एंजेल इन्वेस्टर हैं। उन्होंने Secondshaadi.com, Gaadi.com, और Nearbuy.com सहित कई फर्मों की स्थापना की। 

अंकुर वारिकू की उम्र क्या है?

० – Ankur Warikoo का जन्म 25 अगस्त 1980 को श्रीनगर, जम्मू में हुआ था। वह 42 वर्ष के हैं।

प्र०- अंकुर वारिकू क्यों प्रसिद्ध है?

उ०- अंकुर वारिकू उन खास लोगों में से एक थे जिन्हें Groupon ने 2011 में अपना भारतीय कारोबार शुरू करने और चलाने की जिम्मेदारी सौंपी । वारिकू को सबसे बड़ी सफलता तब प्राप्त हुई जब उन्होंने ताज होटल्स के साथ एक सौदा किया

प्र०- अंकुर की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उ०- अंकुर ने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बॉस्को स्कूल, नई दिल्ली से प्राप्त की। उन्होंने हिंदू कॉलेज से BSc, Physics की डिग्री प्राप्त की है। फिर उन्होंने 2002 में मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से astronomy और astrophysics में MSc की पढ़ाई की। 

प्र०- अंकुर वारिकू की उच्च शिक्षा क्या है?

उ०- उन्होंने “इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस” से फाइनेंस में MBA किया है।

प्र०- Nearbuy.com क्या है?

उ०- nearbuy.com भारत का पहला हाइपर-लोकल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो स्थानीय ग्राहकों और व्यापारियों को जोड़ता है।

जीवन में प्रयास को ही परिणाम मिलता है बशर्ते कि आप अपने प्रयास को एक अच्छी सोच, व्यावहारिक सहनशीलता, दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक विचारों के साथ लगातार करते रहो । ‘जिन ढूंढा तिन पाइयां गहरे पानी पैठ’ अपने प्रयास को निरंतरता देते रहिए, सकारात्मक रहिए, एक दिन कामयाबी आपके कदम जरूर चूमेगी ।

इस लेख (Ankur Warikoo biography in hindi) को और अधिक उपयोगी बनाने हेतु पर आप अपनी प्रतिक्रिया अथवा संशोधन हेतु सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हैं।

इस आर्टिकल से यदि आपको कुछ लाभ प्राप्त हुआ हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ऐसे लोगों के साथ share कीजिye, जिनको इससे कुछ लाभ मिल सकता है । आने वाला समय आपके जीवन में इसी मंगल कामना के साथ फिर भेंट होगी होगी । तब तक आप विचार क्रांति के अन्य article पढिए और यदि हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो ईमेल पता है – [email protected]

                   धन्यवाद!

                                                  

Leave a Comment

Related Posts