ai ki matra wale shabdo ka sankalan

ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं उनके उदाहरण

Written by-Khushboo

Updated on-

ऐ की मात्रा वाले शब्द (Ai ki matra wale shabd) का यह संकलन हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों को एक ही जगह पर अभ्यास करने के लिए पर्याप्त मटेरियाल उपलब्ध करवाने के उदेश्य से प्रस्तुत की गई है ।
साथियों, हिंदी सीखने के लिए वर्णमाला अक्षरबोध एवं विभिन्न अक्षरों से बने अलग-अलग शब्दों का पर्याप्त अभ्यास बहुत जरूरी हो जाता है।

आज की पोस्ट में छोटे बच्चों और नए हिन्दी सीखने वाले से पूछे जाने वाले, ऐ की मात्रा वाले शब्द (ea ki matra wale shabd) लेकर आये हैं।
हमने नीचे ऐ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण भी दिए हैं, जिससे छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को समझने में आसानी होगी ।

चलिए शुरू से शुरू करते हैं लेकिन ..उसके पहले जान लेते हैं कि कैसे इन मात्राओं को को अन्य अक्षरों के साथ जोड़ने से कैसे शब्दों का निर्माण होता है ।

मात्राओं के प्रयोग से शब्दों का निर्माण

  • स + ै +र =सैर
  • ग + ै +र =गैर
  • व + ै +र =वैर
  • ब +ग + ै +र =बगैर

अब चलते हैं शब्दों की ओर और पढ़ते हैं ऐ (ै )कार की मात्रा से बनने वाले शब्द –

ai ki matra wale shabdo ka sankalan

दो अक्षर वाले ‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्द

छोटे बच्चो और नए हिन्दी सीखने वाले लोगों के लिए इन हिन्दी शब्दों का अभ्यास बहुत ही अच्छा और लाभकारी साबित होने वाला है । चूंकि बिना मात्रा ज्ञान के शब्दों पर हमारी पकड़ कभी भी अच्छी नहीं हो सकती है । हमने नीचे ऐ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण भी दिए हैं, जिससे हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों को समझने में बहुत आसानी होगी ।

कैदीखैरगैसकैंची
वैसाजैसाजैनगैंग
चैनगैरचैतगैस
छैनाजैसेतैसे चैत्र
तैरतैसापैसातैस
थैलाकैसेकैशनैनी
नैनकैसामैलपैदा
नैनाबैलभैयापैर
नैयाकैदगैयाफ़ैन
पैदामैदाटैसबैल
पैरमैलगैरभैंसा
फैलाबैंकबैटमैगी
बैरबैठातैशमैदा
भैंसमैलमैंनेमैना
मैचमैरीमैसदैया
मैयारैनारैलीशैया
मैलारैंकलैसशैल
मैशवैसातैसासैर
लैरवैरमैरीहैजा
वैसेशैलीसैर कैर

‘ऐ’ की मात्रा वाले 3 अक्षर के शब्दai ki matra wale shabd

कैलाशकैमरापैंतरा खैरात
चैनलगैरेजगैलरीजैतून
तैनाततैयारजैतूनतैतिया
तैरनातैराकगवैयादैनिक
नैतिकथैंक्सतैराकदैहिक
फैसलाफैशनपैदलपैदान
बैजनाथफैसलासदैवपैमाने
बैटरीबैठकबैसाखीशैसव
बैसाखीकैमराफैलावशैलाब
मैरेजमैदानभैरवबैठना
मैसूरशैलेशहैवानमटमैला
वैल्यूमैहररैदासमैसेज
वैशाखवैशालीशैतानरैकेट
वैसलहैयतहैरानरैदास
सैनिकवैशालीसैलानीवैसलीन
सैन्यसैकड़ोंशैतानसैलानी
सैलानीजैविकबैठकसैलून
हैरानदैनिकततैयानैरंग
हैरानपैदलफैलावहैबिट

‘ऐ’ की मात्रा वाले 4 अक्षर के शब्द

अनैतिक पैराग्राफ
संवैधानिक चौरानवे 
कैदखाना चौरासी 
खैरियत  चौहत्तर 
गैरकानूनी पैबंद
गैरजमानती नैनीताल
पैंतालीस नैसर्गिक 
पैगम्बर बैजनाथ
पैमाइश बैलगाड़ी
नैयामिक बैलगाड़ी 
मटमैला मैमन्त
वैक्सीन वैज्ञानिक 
वैचारिक शैलपुत्री
संवैधानिक सैंतालीस 
हैसियतनैर्मल्य
मैंनसिल नैवासिक

‘ऐ’ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक़्य

इस हिन्दी सीखने के लिए लिखी गई लेख (ai ki matra wale shabd) में आगे पढिए ऐ की मात्रा वाले शब्दों का वाक्य में प्रयोग –

  1. टहलना सेहत के लिए अच्छा है ।
  2. बाबा वैद्यनाथ धाम दर्शनीय स्थल है ।
  3. कूदते समय मेरा पैराशूट नहीं खुल रहा था।
  4. कैदियों को कैदखाने में रखना पड़ेगा।
  5. काला अक्षर भैंस बराबर।
  6. माइकल जैक्सन बहुत बढ़िया नृत्य करते थे।
  7. बैलों का उपयोग खेत जोतने के लिए किया जाता है।
  8. मैसूर एक सुन्दर पर्यटक स्थल है।
  9. दैनिक जागरण एक सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाले समाचार पत्र का नाम है।
  10. पैसा कमाना जीवन के लिए बहुत जरूरी है।
  11. जानवरों को कैद में नहीं रखना चाहिए।
  12. मंत्री के फैसले ने सबको हैरान कर दिया।
  13. सुरेश रैना बहुत अच्छे खिलाडी हैं
  14. सीता और गीता दोनों बहने हैं।
  15. शिवम बहुत शैतानी करता है।
  16. देश का सैनिक बनना गर्व की बात है।
  17. ये तो बड़ी हैरानी वाली बात है।
  18. १३ जनवरी को सब बैसाखी का त्योहार मनायेंगे।
  19. जज का फैसला सबको मानना पड़ता है ।
  20. तैरना अच्छा व्यायाम होता है।
  21. कैलाश पर्वत भगवन शिव जी का स्थान है।
  22. फैशन समय के साथ बदल जाता है।
  23. वह सदैव प्रसन्न रहता है।
  24. कैमरे से फोटो अच्छे निकलते हैं।
  25. चारमीनार हैदराबाद में स्थित है।
  26. पैदल चलना सेहत के लिए अच्छा होता है ।
  27. बैजनाथ धाम शिव जी का दर्शनीय स्थल है।
  28. मैदान में हम फूटबाल खेलते है।
  29. मेरे मामा नैनीताल में रहते हैं।
  30. जैतून का तेल बालो के लिए अत्यंत गुणकारी है।
  31. बड़ा होकर संजू गैंगस्टर बन गया।
  32. सदैव समय का पालन करना चाहिए।
  33. कठिन परिस्थितियों में हमें हमेशा तैयार रहना होगा।
  34. रमेश थैले में सब्जी लेकर आया है।
  35. गाय के चार पैर होते है।
  36. मछली पानी में तैरती है।
  37. सुरेश सर्कस देखकर हैरान रह गया।
  38. वहां पर दो बैल खड़े है।
  39. हमें हमेशा पैदल चलना चाहिए।
  40. हमें हमेशा बड़ो के साथ बैठना चाहिए।

इस पोस्ट में हमने साधारण बोलचाल में प्रयुक्त होने वाले ऐ की मात्रा वाले  शब्दों को संकलित कर के प्रस्तुत किया है। साथ ही ऐ की मात्रा वाले  शब्दों से बने वाक्यों  (ai ki matra wale shabd se bane waky ) को भी आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है ।

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह हिन्दी लर्निंग लेख जिसमें हमने ऐ की मात्रा वाले शब्दai ki matra wale shabd in hindi शब्दों के बारे में बताया है आपको पसंद आया होगा ।

हमारी hindi learning series की यह आर्टिकल आपको कैसी लगी ? इसे और अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें। इस लेख को हिन्दी सीखने के इच्छुक व्यक्तियों और विद्यार्थियों के साथ शेयर करके उनकी मदद जरूर करिए ।

यदि संभव हो तो इंटरनेट पर कहीं भी अच्छा आर्टिकल है जिससे हिन्दी सीखने में मदद हो सकती है तो उसे कमेन्ट बॉक्स में लिख दीजिए ताकि वास्तव में हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों को कुछ लाभ हो सके ।

Leave a Comment

Related Posts