Nez-ad
होमTrendingसामान्य ज्ञान1k means in Hindi-जानिए क्या होता है 1k और 1M का मतलब

1k means in Hindi-जानिए क्या होता है 1k और 1M का मतलब

Nez-ad

इस लेख को पढ़ने के उपरांत आप जान पाएंगे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से उपयोग में आने वाले शब्द 1k और 1M का मतलब(1k means) क्या होता है ? यदि आप इसके बारे में पहले से जानते हैं तो भी इस पोस्ट को पढ़ना आपके लिए उपयोगी हो सकता है क्योंकि हमने इसमे 1k और 1M के उपयोग के पीछे की कहानी पर भी रोशनी डालने की कोशिश की है ।

1k means in Hindi

अत्यंत साधारण शब्दों में कहें तो k , 1000 का सूचक हैअर्थात 1 k का मतलब एक हजार लेकिन यदि इससे आगे की कहानी जानने में आपकी रुचि है तो पोस्ट का अगला हिस्सा आपके लिए..जिसे पढ़ कर आप जान जाएंगे k और M के बारे में सबकुछ …!

Advt.-ez

अभी पूरी दुनिया में माप-तौल के लिए अंतरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली अथवा SI System (Le Système International d’unités) का उपयोग (use) किया जाता है। SI सिस्टम को 1960 के दशक में MKS System (एमकेएस सिस्टम ) को और अधिक परिष्कृत करके बनाया गया था । ताकि दुनिया के विभिन्न देशों में माप-तौल का एक  सर्वस्वीकार्य आधारभूत मानक स्थापित किया जा सके ।

एसआई सिस्टम(SI System) में मापन की इकाई 10 के गुणांकों में बढ़ती है अथवा घटती है । यानी यदि इकाई बढ़ेगी तो x10 में बढ़ेगी और घटनी होगी तो x10 गुना घटेगी ।

Advt.-ez

Kilo is a decimal unit prefix in the metric system denoting multiplication by one thousand (103). It is used in the International System of Units, where it has the symbol k, in lower case.

SI पद्धति में kilo  का उपयोग हजार के लिए किया जाता है । अतः यदि किसी चीज में हजार की संख्या को दर्शानी हो तो उसके लिए उसके पहले 1k लिख देते हैं।

यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट्स के बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो जाने के कारण यहां पर नोटेशन को k और अन्य रूप में दिखाया जाता है। यहां यह ध्यान रखना है कि इसके लिए हमेशा small k  का प्रयोग होता है ।

इसमें यदि हम capital K  का उपयोग करेंगे तो यह गलत होगा, क्योंकि SI System सिस्टम में यह Thermodynamic Temperature (तापमान) के लिए सुरक्षित है ।

कुछ प्रचलित Notation

नीचे जानिए k के कुछ प्रचलित notation का अर्थ हिन्दी में

Advt.-ez

जैसा कि हम सब जानते हैं इंटरनेट के इस युग में पूरी दुनिया एक गांव जैसी बनती जा रही है, जिसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम सामने आ रहे हैं ।

अधिकांश टेक्नोलॉजी कंपनियां अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों से हैं । ऐसे में दुनिया पर अपनी पकड़ मजबूत रखने वाली कंपनियां जिस देश की होंगी, उन देशों के प्रभाव का विस्तार धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा इसमें कोई दो राय नहीं हो सकता । 

1k means, 1k means in hindi,

Meaning of 1M

हमारे देश भारत में जिस तरह से गिनती के लिए हम इकाई, दहाई, सैकड़ा, हजार, दस हजार ,लाख, दस लाख… जैसे सूचकों का इस्तेमाल करते हैं । अमेरिका अथवा पश्चिमी जगत के लोग गिनती में thousand (थाउजेंड) मिलियन(Million),बिलियन(Billion ) ट्रिलियन(Trillion) आदि का इस्तेमाल करते हैं ।

उनके यहां आगे आने वाला अगला शब्द पिछले से हजार गुना(103 ) ज्यादा होता है जैसे हमारे यहां 10 गुना ज्यादा होता है। 

ऐसे में जब आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर M देखते हैं । उसका मतलब होता है एक मिलियन यानी कि दस लाख (10,00,000) । यदि किसी वीडियो को 10,00,000 बार देखा गया है तो भी उसके views के सामने 1M रहेगा । 10,00,000 लाइक मिले हैं तो उसके like वाले निशान के आगे 1M रहेगा और यदि उसको दस लाख बार शेयर किया गया है तो शेयर के आगे भी रहेगा 1M । 

कुछ प्रचलित Notation

यहां एक बात ध्यान देने की है कि मिलियन के लिए हमेशा अंग्रेजी का कैपिटल लेटर ही होगा। नीचे जानिए M के कुछ प्रचलित notation का अर्थ हिन्दी में यहां M Million को दर्शाता है –

  • 1M का अर्थ 10 लाख होता है
  • 10M का अर्थ  होता है 1 करोड़
  • 100M का अर्थ  होता है 10 करोड़

ऐसे ही आप M के अन्य गुणकों के अर्थ अपने हिसाब से लिख सकतें हैं । 

यदि आपने पोस्ट को यहां तक पढ़ लिया है तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अब आपको सोशल मीडिया पर 1k  और 1M को जानने में कोई दिक्कत नहीं है । फिर भी नीचे हमने आपके लिए इस गिनती को और आसान बनाने हेतु कुछ उदाहरण दिए हैं । 

  • 1k यानि  1000 
  • 1 k like = 1000 Like 
  • 1 k Subscriber  = 1000 Subscriber 
  • 1 k views = 1000 Views

इसी तरह 

10 k Like /Subscriber/Views/Share/Retweet का अर्थ इन सबके लिए 10,000(दस हजार) पुनरावृति है । 

English Counting System

अंग्रेजी में गिनती कुछ इस तरह से आगे बढ़ती है –

नाम दस का गुणांक
Thousand103
Million106
Billion109
Trillion1012
Quadrillion1015
Qunitrillion1018
Sextillion1021

1k और 1M के उपयोग के पीछे के वैज्ञानिक कारण के बारे में हमने बात किया है, लेकिन इनका प्रचलन इतना आम होने की  मुख्य वजह युवा पीढ़ी की शॉर्टकट के प्रति दीवानगी भी है । आज युवा हर एक शब्द के लिए उसका शॉर्टकट ढूंढता हैं ।

फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया के तमाम संवाद एक नए ट्रेंड से भरे पड़े हैं जहां पर सोशल मीडिया में डूबे रहने वाले लोग बहुत कम शब्दों में अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं । स प्रकार से एक शहरी शब्दावली का नया शब्दकोश तैयार हो रहा है जहां धन्यवाद के लिए थैंक यू के बदले में thq & Facebook ke liye FB लिखा जाता है।

वैसे भी सोशल मीडिया अकाउंट  पर हर गतिविधि के लिए गणित की पूरी संख्या को लिखा जाए तो यह देखने में थोड़ा अजीब सा लगेगा । चूंकि सोशल मीडिया के प्रसार में मुख्य रूप से मोबाइल की भूमिका अहम रही है । स्मार्टफोन भविष्य के इंटरनेट का उत्प्रेरक है इसलिए संक्षिप्त सूचनाओं का उपयोग करना ही उपयुक्त लगता है ।


हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह लेख(1k means or meaning of k & M in Hindi) आपको पसंद आया होगा ,त्रुटि अथवा किसी भी अन्य प्रकार की टिप्पणियां नीचे कमेंट बॉक्स में सादर आमंत्रित हैं …लिख कर जरूर भेजें ! इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Especially for You

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad