स्टांप पेपर:- स्टाम्प पेपर एक foolscap पेपर है जिस पर की रेवेन्यू स्टांप पहले से ही प्रिंटेड होते हैं, मुद्रित होते हैं । पूरे विश्व में स्टांप पेपर का उपयोग विभिन्न प्रकार के दस्तावेज जैसे की लीज एग्रीमेंट, रिसिप्ट(Agreement receipt) न्यायिक दस्तावेज यानी ऐसे तमाम डाक्यूमेंट्स जिसकी स्टांपिंग होनी जरूरी है के लिए सरकार द्वारा टैक्स वसूलने में उपयोग होता है ।
किसी भी सरकार के लिए धन उगाहने के लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक तरीका है। जहां किसी भी दस्तावेज को कानूनी मान्यता प्रदान करने के लिए सरकार सरकारों को हम कुछ पैसे अदा करते हैं।
कहां से प्राप्त कर सकते हैं
क्षेत्रीय कानून के अंतर्गत की गई व्यवस्था के आधार पर आप Non Judicial Stamp Paper को अपने जिले के ट्रेजरीऑफिस(Treasury Office ),रजिस्टर्ड स्टांप वेंडर(Registered Stamp Vendors),डॉक्यूमेंट राइटर(Document -Writer)या फ्रैंकिंग सेंटर(Franking centre ) के अलावा आप इसे स्टेशनरी शॉप(Stationery Shop), वकीलों के ऑफिस, रजिस्ट्रार ऑफिस(Registrar Office ) एवं अन्य लाइसेंसधारी व्यक्तियों अथवा फर्म(Firm) से प्राप्त कर सकते हैं ।
किसी भी अन्य देश की तरह भारत में भी इसका उद्देश्य मुख्य रूप से पहले तो सरकार के लिए कर की उगाही करना है और उसके बाद इसके माध्यम से किए गए लेन-देन को वैधता प्रदान करनी है।
स्टांप पेपर का इतिहास
इंटरनेट और ईमेल के आने से पहले और आज भी अगर आपने किसी को कोई चिट्ठी भेजी होगी ,कुछ सामान भेजा होगा तो देखा होगा कि आपको अपने चिट्ठी या रजिस्ट्री के ऊपर डाक टिकट चिपकाना पड़ता है । यह आपके चिट्ठी आपके सामान को एक जगह से दूसरी जगह तक भेजने के एवज में आपके द्वारा सरकार को किया जाने वाला भुगतान है ।
स्टांप पेपर, मुख्य रूप से स्पेन का अविष्कार माना जाता है 1620 में इसे सर्वप्रथम नीदरलैंड में उपयोग में लाया गया और 16वीं शताब्दी के पूर्वार्ध में यह फ्रांस और ब्रिटेन में काफी प्रचलन में आ गया ।
1765 ईस्वी के स्टांप एक्ट के अनुसार ब्रिटिश कॉलोनियों( जिसमें भारत भी था) में लंदन में छपे हुए और सत्यापित स्टांप पेपर के उपयोग को अनिवार्य कर दिया गया । बाद में अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम की ज्वाला को भड़काने में इस बात की एक अहम भूमिका रही है … !
STAMP-PAPER की सिक्योरिटी
इसके ऊपरी हिस्से में जहां स्टांप छपता है, सिक्योरिटी के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं ताकि कोई इसे कॉपी कर सरकार को वित्तीय नुकसान नहीं पहुंचा सके।अब्दुल करीम तेलगी का नाम’ आपने स्टाम्प पेपर घोटाले में जरूर सुना होगा ।
जिसने ( अब्दुल करीम तेलगी ) भारत में बड़े पैमाने पर स्टांप पेपर घोटाला करके भारत सरकार को करोड़ों अरबों रुपए का चूना लगाया था ।
STAMP-PAPER का वर्गीकरण
इंडियन स्टांप एक्ट(Indian Stamp Act) के अनुसार स्टांप पेपर को दो भागों में बांटा गया है-
- Adhesive Stamp Paper
- Impressed Stamp Paper
इन दोनों ही प्रकार के Stamps यानि कि (Adhesive & Impressed ) को हम उपयोग के आधार पर पर मुख्यतः दो भागों में बाँट सकतें हैं पहला Judicial Stamp Paper जिसका उपयोग न्यायालयों में विभिन्न प्रकार की फीस को चुकाने में एवं अन्य कानूनी कार्य में होता है।
दूसरा नॉन-जुडिशल स्टांप पेपर(Non Judicial Stamp Paper) जिसका उपयोग संपत्ति के स्थानांतरण(Transfer of Property) कमर्शियल एग्रीमेंट(Commercial Agreement) पावर ऑफ अटॉर्नी (Power of Attorney) दस्तावेजों (Documents) के रजिस्ट्रेशन, लेन-देन , इंश्योरेंस पॉलिसी(Insurance Policy) ,संपत्ति का किराए पर लेन देन वगैरह में होता है ।
भारत में स्टांप एक्ट 1899 के आधार पर नॉन-जुडिशल स्टांप पेपर की स्टांप ड्यूटी(Stamp duty) तथा कोर्ट फीस एक्ट 1870 के आधार पर ज्यूडिशियल स्टांप पेपर की स्टांप ड्यूटी(Stamp duty) का भुगतान किया जाता है ।
सामान्य रूप से हमारे उपयोग में आने वाला पेपर स्टांप पेपर Non Judicial Stamp Paper ही है। जिसका उपयोग हम अपने जीवन में विभिन्न लेन-देन को वैध(valid) बनाने के लिए करते हैं ।
STAMP-PAPER की Expiry एवं वैधता
स्टांप पेपर के एक्सपायरी(Expiry) की कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है सुप्रीम कोर्ट ने एक जजमेंट में इंडियन स्टांप एक्ट 1899 को ध्यान में रखते हुए बताया है कि इसके एक्सपायरी की सीमा नहीं है । लेकिन कोई भी व्यक्ति जिसे निकट भविष्य में Stamp Paper की आवश्यकता नहीं है, और उसने Stamp Paper पर ले लिया , Stamp Paper जारी होने के दिन से 6 महीने के अंदर वह इसे अपने कलेक्ट्रेट में जमा कर इसके बदले में रिफंड प्राप्त कर सकता है।
यानि स्पष्ट रुप से कहें तो 6 महीने के बाद रिफंड नहीं मिलेगा । इसका मतलब यह नहीं कि Stamp Paper की Validity खत्म हो जाएगी… !
अगर एक Non-Judicial stamp paper को Execute कर दिया जाता है, संबंधित कार्य निष्पादन कर दिया जाता है, तो वह जीवन पर्यंत (life time) के लिए मान्य है। स्पष्ट रूप से कहें तो Invalid रद्द होने का कहीं जिक्र नहीं है … !
विभिन्न देशों के साथ भारत में भी e-स्टंपिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है । इसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों में (लगभग 18 से 19 राज्यों में) स्टंपिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जहां विभिन्न डीनॉमिनेशन के स्टांप पेपर को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं ।
Stamp Paper से जुड़े प्रश्न
क्या हम स्टांप पेपर के पीछे लिख सकते हैं ?
स्टांप पेपर के पिछले भाग को प्रायर स्टांप पेपर को जारी करने वाले के विवरण का उल्लेख करने के लिए उपयोग किया जाता है । यहां पर स्टांप विक्रेता का नाम जारी करने की तारीख आदि का उल्लेख किया जाता है । स्तन पेपर के पृष्ठ भाग पर वकील पर आया अपने हस्ताक्षर के अलावा और कुछ भी नहीं लिखता ।
स्टांप पेपर पर पाया एक तरफ ही लिखा जाता है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2020 में माननीय उच्चतम न्यायालय ने A4 साइज के पेपर के दोनों तरफ मामलों को मुद्रित करने की लिखने की अनुमति दी है । इस प्रकार का निर्णय पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिया गया है ।
एक स्टांप पेपर का कार्य क्या है?
न्यायिक स्टांप पेपर का उपयोग न्यायालय में किसी भी फीस का भुगतान करने के लिए किया जाता है । वहीं गैर न्यायिक non-judicial स्टांप पेपर का उपयोग लेन देन अथवा विभिन्न प्रकार के भुगतान को कानूनी वैधता प्रदान करने के लिए किया जाता है ।
e-stamp paper क्या है
ई स्टैंप पेपर (e-Stamp Paper) सामान्य रूप से प्रचलित स्टांप पेपर जो कि कागज पर छपे होते हैं का ही एक डिजिटल संस्करण है । स्टांप पेपर को ऑनलाइन ट्रेजरी ऑफिस या फिर सरकार के द्वारा अधिकृत किए गए लाइसेंस्ड स्टांप वेंडर के जरिए प्रिंटआउट करके आम लोगों को दिया जाता है ।
e-Stamp Paper में आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी e-Stamp Paper को खरीद सकते हैं और उसके लिए उचित भुगतान भी ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं ।
लोग ये भी पढ़ रहें हैं:
उम्मीद है आलेख “Stamp Paper की पूरी जानकारी-Stamp Paper in Detail “पसंद आया होगा। अपने सलाह अथवा सुझाव नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी भावनाओं से हमको अवगत करवाइये। त्रुटियों के लिए रचनात्मक कमेंट कीजिये । इस लेख को अपने दोस्तों के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कीजिये । पूरा पढ़ने के लिए आभार!
3 वर्ष से कानूनी प्रक्रिया मे जाली (नकली) स्टाम्प एग्रीगेट चल रहा है। पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है। सारे पुख्ता साक्ष्य पुलिस के पास है।जरिये इस्तगसा 156(3) मे एफ आई आर दर्ज करवाइ गईं थी। जिसमे न्यायालय आदेश 18.02.20 व 09.09.20 की अवज्ञा की जा रही है। जो की न्याय हित मे नहीं है।
स्टाम्प पेपर के एक तरफ गलत प्रिंट होनें पर दूसरी तरफ लिखा जा सकता है ? क्या वह मेनी होगा ?
100 रू का स्टॅम्प कोणसे साल से है ? खरेदी विक्री करणे के लिय100 रू का स्टॅम्प कबसे लागू हुवा है
estamp kitne time tak valid hota hai
Stamp pe village se pehle thana likha gya hai kya koi problem hogi
Mera 100 ru.ka stamp ek adamine gayab kiya hai kya main uski shikayat kar sakata hun?
सर मैंने e stamp के लिए प्रिंटर खरीदा है उसके लिये पेपर कहा से मिलेगा ? कृपया मुझे बताये।
2 रुपए का स्टाम कब बंद हुआ
From which date stamp paper Rupees 300 was started
sir me ek fabrication contractor hu aur mein ab sub contractor ko kam diya h uske sath agreement bnan h uski jankari chaiye us me kya likhu me
E stamp bank ke naam sa Liya gya ho or us stamp ka galat upyog kiya gya ho to court case ho gya ho to 100 ka stamp chaljayaga
Hello sir maine ek jamin kharidi jisme half payment ho chuki hai jiska stamp bana hai
Lekin samne Bala byakti rajestry nahi Kar Raha hai
Me Kya Karu please help
सर जी नमस्कार,सर कोई आदमी अगर जबरदस्ती मुझसे 1000 के स्टाम्प पेपर दस्तखत करवा लिया ,लेकिन मैंने अपना जो पैन कार्ड पर जो साइन है वो ना करके कोई ग़लत साइन कर दिया ,तो क्या हो सकता है सर ,प्लीज़ कोई मार्गदर्शन करे ।
नमस्कार महोदय,
आप की दी गई जानकारी अच्छी लगी, मै ये जानना चाहता हूँ कि हरियाणा में ईस्टैम्प तो लागू कर दिया है लेकिन इसके लिए रूल नहीं बनाऐ, क्या कोई ऐक्ट बिना रूल रेगुलेशन के क्रियान्वयन किया जा सकता है ?
सुभाष जी एक बार e-GRAS पर इसे चेक कीजिए,वहां आपको विस्तृत जानकारी मिल जाएगी ।
Sir main estamp me consideration fess nahi bharwai hai to mujhe registry karne me dikkat aayengi
अजित जी आप भरवा लीजिए वही अच्छा रहेगा ।
Sir ji kya stamp vendor typing work kar sakte hai
माधव जी स्टाम्प पेपर वेंडर सामान्यतः यदि आपको चाहिए तो जो मैटर स्टाम्प पेपर पर लिखना हो वह उस पर प्रिन्ट कर के दे सकता है ।
Mahoday ji stamp paper ko khareede hue six month abhi nhi beete h lekin vh stamp paper fill kr Diya gya h us pr kuchh Likha gya h to vh vapes ho Sakta h plz tell me
आदरणीय सुरेन्द्र सिंह जी मेरी जानकारी के अनुसार उपरोक्त स्थिति में स्टाम्प पेपर को वापिस नहीं किया जा सकता ।
Sir Mene ek Jamin kharidi this uski likhapadi 500ke e stamp par ki thi par samne Vali party ne ragist to dusre Ko kardiya mera payment bhi le Liya kya vo stamp kam as Sakta hai
Stamp paper par koi manya nahi hii iska koi mahotva bhi nahi hii kaise biswas kiya jaye plz comment me likh kar bataye mai paresan hoo
Utter Pradesh
Kya dusre keep nam so stamp de skte hai
Sir unveiled stamp paper ko Kaise Jaana jata h
100 rupaye ke stamp paper per kitne ki len Den kar sakte hain
मैने 1 भूमि खरीदी थी जिसको मैने 10 रुपये के stamp paper पर लिखवा लिया था क्या अभी भी बेचने वाला दावा कर सकता है
सर मैने 1 भूमि खरीदी थी जिसको मैने 10 रुपये के stamp paper पर लिखवा लिया था क्या अभी भी बेचने वाला दावा कर सकता है
नकली स्टांप पेपर को कैसे पहचान सकते है
Sir mere pita ne ek stap papar par ek lady se sadi ki aur ham 3 bhai bhano ko ghar se nikal diya pls help me…. kya kre ab
कृपया इसके संबंध में स्थानीय स्तर पर किसी अच्छे वकील से संपर्क करें । विचार क्रांति डॉट कॉम के एक पाठक के रूप में आपको हमारी शुभकामनाएं ..
sir 100 रूपया ke stamp pe 50000de ker ek abaadi ka makaan likhaaya hai yedi makan malik kisi aur ko वासियट करती hai to मेरा पैसा to वापस ho सकता hai
Sir mera ek plot h mere pas uska only stamp paper h .. 15 saal phle sadk mere plot se bhar thi but ab dobara enquiry hui to sadk mere plot k andar se aa rhi h ..pls koi solution btaye
Sir maine 10 sal pehale plat kharida tha lekin registry nahi kariye thi wo kagjat gum ho Gaye Kuch upay btay sir jisse Apne name Karwa saku
सर स्टाम्प पेपर पर लिखा हुआ जमीन , कभी भी जमीन मालिक यदि किसी को रजिस्ट्री करता है तो उस जमीन का ओरिजिनल मालिक कौन होगा,
जिसको लिखेगा … लेकिन सभी डाक्यूमेंट्स सभी साक्ष्यों में एकरूपता जरूरी है
सर एक जिले का स्टांप किसी दूसरे जिले में काम कर सकता है क्या।
SIR KYA 500 RUPEE e-STAMP PR e-SINGNATURE manaya honge
vinay ji, e-signature हमारे देश में मान्य है (कुछ अपवाद के साथ)…
50paise का स्टांप है ये किस सत्र me चलाता था ओर sarkar kab kab स्टांप पेपर की print chenge करती plese जानकारी दीजिए
सर स्टाम्प पर मकान लिखा हुआ है जिस ने मकान लिखा है उस के expire होने के बाद उस स्टाम्प को कोई invalid तो नही किया जायेगा
नहीं अभिषेक जी बिलकुल नहीं ….