Nez-ad
होमप्रेरणा (Motivation)lehron se darkar nauka paar nahi hoti-लहरों से डर कर नौका पार...

lehron se darkar nauka paar nahi hoti-लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती

Nez-ad

poem:”lehron se darkar nauka paar nahi hoti”

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हर नहीं होती

इस आर्टिकल में आपके लिए एक महान प्रेरणादायक हिन्दी कविता । आपको कविता पर ले चलने से पहले थोड़ी भूमिका -साथियों ! मानवीय जीवन में जय और पराजय, उत्सव और उदासी, हर्ष और शोक, निराशा और अकेलापन यह सभी भाव अवश्यम्भावी हैं ।

Advt.-ez

जीवन है तो परिस्थितियां अनुकूल भी होगी और प्रतिकूल भी ! लेकिन प्रतिकूलताओं को जीवन पर हावी नहीं होने देना और विकट स्थितियों में भी अच्छे नीति नियम और सिद्धांत का निर्वहन करना ही एक शानदार जीवन की निशानी है ।

ऐसी खबरों से तमाम अखबारों के पन्ने भरे पड़े रहते हैं, जहां हताशा-निराशा का शिकार होकर, अपने सपनों के टूट जाने पर लोग अपने अमूल्य जीवन को समाप्त कर मौत का आलिंगन कर लेते हैं ।

Advt.-ez

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती यह कविता ऐसे में टूटे हुए मन और हारे हुए व्यक्ति को एक सम्बल की तरह सहारा देती है । यह कविता किसी प्रकाश स्तम्भ की भांति प्रतिकूलताओं में भी, जीवन के झंझावातों में भी जीवन पथ को आलोकित करती है ।


कठिन परिस्थितियां जो हमारे सामने आती हैं, उसे भी परमात्मा का एक आशीर्वाद ही समझना चाहिए । हमारे जीवन में आयी समय की प्रतिकूलता, वस्तुतः हम सबके भीतर कठिन समय में संघर्ष करने हेतु आवश्यक बल भरने के लिए ही आती हैं।

जीवन में जय-जयकार यदि इतना सहज हो गया, तो इस दुनिया में कुछ सार्थक करने और इस धरती को थोड़ा और खूबसूरत बनाने में भला कौन अपने पसीने का मोती लुटाएगा … ! किसी शायर ने क्या खूब कहा है

मेहनत से मिल गया जो सफ़ीने के बीच था
दरिया-ए-इत्र मेरे पसीने के बीच था

संघर्षों में भी दृढ़ मनोबल एवं धैर्यवान होकर अगर आप समाधान खोजेंगे तो यह अवश्य ही मिलेगा। मानव जिजीविषा का यह क्रांतिगीत पराजय के भाव से ग्रसित, कुंठित मानव-मन को, धैर्यपूर्वक संघर्ष करने की प्रेरणा देती है ।

Advt.-ez

इतनी सुन्दर प्रेरक कविता के रचयिता सालो साल अनजान रहे । विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हरिवंश राय बच्चन एवं महाप्राण निराला को इस मोहक रचना का श्रेय दिया गया ।

ये महान रचनाकरगण अगर जीवित होते तो स्वयं कहते कि इस कविता के वास्तविक रचनाकार हैं राष्ट्रकवि की उपाधि से विभूषित यशस्वी रचनाकार सोहनलाल द्विवेदी

आगे आप स्वयं ही पढिए कविता – लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती …

lehron se darkar nauka paar nahi hoti

lehron se darkar nauka paar nahi hoti,koshish-karne-walo-ki har-nhai-hoti,

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना, ना अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर, खाली हाथ लौट कर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती


उम्मीद है आपको हमारा यह प्रयास सार्थक लगा होगा । ऐसे ही अन्य प्रेरणादायक आर्टिकल निरंतर पढ़ने के लिए notification bell पर क्लिक करके आप विचार क्रांति परिवार का हिस्सा भी बन सकते हैं । आप के जीवन में सब कुछ शुभ हों ! इन्हीं शुभकामनाओं के साथ …

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Nez-ad
VicharKranti Editorial Team
VicharKranti Editorial Team
जरूरत भर की नई और सही सूचनाओं को आप तक पहुंचाना ही लक्ष्य है । विद्यार्थियों के लिए करियर और पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त प्रेरक content लिखने पर हमारा जोर है । हमारे लेखों पर अपने विचार comment box में लिखिए और विचारक्रान्ति परिवार का हिस्सा बनने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया हैंडल पर हमसे जुड़िये

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad