Nez-ad
होमMiscellaneousसरकारी कर्मचारीएलटीसी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर(FAQ for LTC )

एलटीसी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर(FAQ for LTC )

Nez-ad
अनुक्रमणिका | Index दिखाएं

एलटीसी से संबंधित  कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर

(FAQ related to Leave Travel Concession)


एलटीसी(Leave Travel Concession ) एक प्रकार की सुविधा हैं जिसके अंतर्गत एक सरकारी कर्मचारी अपने ऊपर निर्भर अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ अपनी पसंद के स्थानों की यात्रा करता है और उस यात्रा पर आये खर्च की प्रतिपूर्ति अथवा भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है .

(अब हम यहाँ पर एलटीसी से सम्बंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करतें है )

Advt.-ez

Q.एलटीसी/LTC  हेतु भुगतान सम्बन्धी दावा  कैसे किया जाता है जबकि यात्रा समाप्ति के पश्चात क्लेम सेटल्ड करने में विलंब हो चुका हो ?

यहां पर मामले को दो भागों में बांटा जा सकता है:- पहला जहां पर की एडवांस या अग्रिम राशि कर्मचारी द्वारा लिया गया हो और दूसरा जहां की अग्रिम राशि यानी एडवांस नहीं लिया गया हो

जहां एडवांस लिया गया हो उस स्थिति में यात्रा समाप्त करने के 1 महीने के अंदर क्लेम सबमिट दावा प्रस्तुत  करना जरूरी है और यदि अग्रिम भुगतान नहीं किया गया हो एडवांस नहीं लिया गया हो तो उस स्थिति में यात्रा समाप्ति के 3 महीने तक क्लेम सबमिट किया जा सकता है.

Advt.-ez

वैसे  संबंध मंत्रालय अथवा विभाग इस नियम में ढील भी दे सकता है ,जिसके अनुसार अगर एडवांस ले लिया गया है ,तो उस स्थिति में यात्रा समाप्ति के 3 महीने के अंदर( लेकिन वहां पैसा 45 दिन के अंदर ही वापस करने की शर्त है ) और अगर एडवांस नहीं लिया गया हो तो उस स्थिति में स्वीकार करने की समय सीमा को 6 महीना तक बढ़ाया जा सकता है यात्रा समाप्ति के दिन से

दूसरा प्रश्न :  कि क्या एक सरकारी कर्मचारी उत्तर पूर्वी भारत  या जम्मू कश्मीर यानि की North East region & Jammu Kashmir  की यात्रा एक से अधिक अवसरों पर कर सकतें है अगर वह अपने होमटाउन(Hometown)  के बदले इन स्थानों पर जाना चाह रहें हों ?

तो इसमें एक ब्लॉक ईयर (Block Year) जो कि ४ वर्ष का होता है, में नहीं जा सकते लेकिन दूसरे ब्लॉक ईयर (Block Year) में यदि वह जाना चाह रहे हैं, तो अपने होम टाउन एलटीसी को नॉर्थ ईस्ट एंड जेके North East & Jammu/Kashmir में परिवर्तित(convert) करवा करके इन स्थानों की यात्रा कर सकतें हैं लेकिन यहां एक चीज और कहना  पड़ेगा कि इसके संबंध में बार-बार नोटिफिकेशंस आते रहते हैं तो कृपया उन्हें रेफर करें उनका भी समय समय पर सन्दर्भ लें

सम्बंधित जानकारियां : सरकारी कर्मचारी और आश्रित सम्बंधित नियम -Government Employee & dependents

Q.यदि किसी कर्मचारी का होमटाउन तथा हेड क्वार्टर एक ही जगह पर हो तो क्या ऐसे  कर्मचारी जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्वी भारत की यात्रा हवाई जहाज द्वारा कर सकते हैं अपने आल इंडिया एलटीसी का दवा करके ?

उत्तर पूर्वी भारत और जम्मू कश्मीर की यात्रा में सभी  वर्ग के कर्मचारी हवाई यात्रा करने के योग्य माने जाते हैं यानि कि हवाई जहाज से यात्रा करने की अनुमति है

Q.क्या सरकारी कर्मचारी जिसने  वर्तमान (Block Year)में एक होम टाउन एलटीसी ले लिया है उत्तर पूर्वी भारत की यात्रा एलटीसी पर कर सकता है ?

तो निश्चित रूप से वह कर सकता है लेकिन वह इसे आल इंडिया एलटीसी के रूप में ले सकते हैं एक ब्लॉक ईयर में उत्तर पूर्वी भारत एवं जम्मू कश्मीर की यात्रा हेतु होम टाउन एलटीसी को केवल एक ही बार परिवर्तित करवा सकतें हैं

Advt.-ez

सम्बंधित जानकारियां : Earned Leave यानी अर्जित छुट्टी से संबंधित कुछ प्रमुख बातें

Q.कुछ लोगों के प्रश्न है कि क्या एक व्यक्ति जिसकी नई बहाली हुई है वह इस होम टाउन एलटीसी के कन्वर्जन/conversion  का लाभ उठा सकता है ?

तो बिल्कुल उठा सकते हैं एक ब्लॉक ईयर में मिलने वाले तीन होम टाउन एलटीसी में से किसी भी एक को वह नॉर्थ ईस्ट रीजन तथा जम्मू कश्मीर(North East region and Jammu Kashmir)  की यात्रा के लिए परिवर्तित करवा सकते हैं

Q.कुछ लोगों के मन में इस प्रकार के प्रश्न उत्तर आएंगे कि क्या ब्लॉक ईयर में से किसी भी वर्ष को हम ऑल इंडिया एलटीसी के रूप में उपयोग कर सकते हैं ?

तो आप ऐसा नहीं कर सकते आपको केवल ब्लॉक ईयर के अंतिम वर्ष यानी चौथे वर्ष को ऑल इंडिया एलटीसी के तौर पर उपयोग करने की छूट है अथवा ऐसा समझे कि यह बाध्यता है

Q.कुछ लोगों ने प्रश्न किए थे कि क्या एलटीसी को कैरी फॉरवर्ड किया जा सकता है ?

तो नई बहाली/भर्ती  होने वाले कर्मचारी ऐसा बिलकुल नहीं कर सकतें हैं  क्योंकि उन्हें अपनी नौकरी के पहले पहले 8 वर्षों में हर वर्ष नई एलटीसी की सुविधा मिलती है.  और यहां यह ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है कि नई रिक्रूट या नई भर्ती का मतलब ऐसे व्यक्ति से जिसने नौकरी पहली बार जॉइन किया हो

एलटीसी की सुविधा प्राप्त करने के लिए कम से कम 1 साल नौकरी पूरी करनी आवश्यक है उसके बाद ही आप होम टाउन एलटीसी के लिए भी  योग्य होते हैं

Q.एक महत्वपूर्ण प्रश्न जो यहां उठकर सामने आता है कि क्या रोडवेज बस या टैक्सी के द्वारा की गई यात्रा के लिए जो खर्च आया है  उस खर्च को हम दावा कर सकतें है और उस खर्च का भुगतान हमें किया जायेगा जब कि हमने प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा संचालित बस या टैक्सी सर्विस का उपयोग किया किया हो ?

तो यहां हम कहना चाहते हैं कि एलटीसी नियमावली  में बहुत ही स्पष्ट कर दिया गया गया है कि यात्रा में आए सिर्फ उसी खर्च का भुगतान किया जाएगा जिसमे सिर्फ ऐसे वाहनों का उपयोग किया गया हो जिस का परिचालन अथवा प्रबंधन केंद्र सरकार ,राज्य सरकार या किसी अन्य स्थानीय निकाय या कारपोरेशन के द्वारा किया जाता हो .  निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सेवाओं का उपयोग करने पर उसका भुगतान नहीं किया जायेगा

Q.क्या हम एलटीसी सुविधा के लिए ट्रेवल एजेंट से टिकट्स बुक कर सकतें हैं ?
जहां तक ट्रैवल एजेंट की सुविधा का उपयोग करने का सवाल है तो आप ट्रेवल एजेंट की सेवाएं लें सकतें हैं  लेकिन इसके लिए सिर्फ दो एजेंसियों को मान्यता प्रदान की गयी है

  • M/s Balmer Lawrie
  • Ashoka travels & tours.

अन्यथा अन्य विपरीत परिस्थितियों  में आपके भुगतान सम्बन्धी दावे को ख़ारिज कर दिया जायेगा

एलटीसी  में परिवार की परिभाषा क्या है ?

तो सामान्य रूप से परिवार की परिभाषा के अंतर्गत आते हैं सरकारी कर्मचारी और उनके पति अथवा पत्नी तथा दो जीवित और अविवाहित पुत्र अथवा पुत्री । वैसे परिवार में सदस्यों को एक कर्मचारी पर निर्भरता के आधार पर भी शामिल किया जाता है हमने इसके लिए एक वीडियो अलग से बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में भी दिया गया है आप वहां इसे चेकआउट कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं

अगर बच्चे का पूरा हवाई  किराया एयर फेयर एयर लाइन के द्वारा चार्ज किया गया हो तो उस स्थिति में रीइंबर्समेंट/भुगतान  होगा या नहीं होगा तो उस स्थिति में रीइंबर्समेंट होगा ।

ऐसा 2008 में आए नोटिफिकेशन में बताया गया था लेकिन 2018 में उस चीज को खत्म कर दिया गया है या उसमें थोड़ा सुधार किया गया है कि अगर 5 साल से नीचे का बच्चा है तो उसे यह सुविधा नहीं मिलेगी

® उम्मीद है एलटीसी पर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करिये और त्रुटियों के लिए आपके रचनात्मक कमेंट और टिप्पणियां सादर आमंत्रित हैं।

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Especially for You

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad